Breaking News

बलिया : नई कार्यकारिणी के गठन में न हो कोई दिक्कत :रौशन सिंह चंदन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

नई कार्यकारिणी के गठन में न हो कोई दिक्कत :रौशन सिंह चंदन ने अपने पद से दिया इस्तीफा 

बलिया 13 जून 2019 ।।मनियर नगर पंचायत निवासी रौशन सिंह "चंदन "ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (विचार विभाग) के महासचिव पद से कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी सहित श्रीमती प्रियंका गांधी को अपना इस्तीफा आज भेज दिया है।
श्री चंदन ने उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वर्तमान समय में प्रदेश की कमान एक संघर्षशील और ऊर्जावान व्यक्ति के हाथों में होनी चाहिए ताकि पार्टी मजबूत हो सकें।
रौशन सिंह चंदन ने अपनी सलाह देते हुए कहा है कि वाराणसी लोकसभा के निवर्तमान प्रत्याशी/ पूर्व विधायक  अजय राय या मिर्जापुर के निवर्तमान प्रत्याशी/ पूर्व विधायक  ललितेशपति त्रिपाठी  में से किसी को भी यदि प्रदेश की कमान सौंपी गई तो निश्चित रूप से पार्टी धरातल पर मजबूत होकर उभरेगी क्योंकि ये लोग आज तक हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के सुख दुःख में सहभागिता निभाते रहे हैं।अंत मे श्री चन्दन ने आला कमान की जो भी मर्जी होगी उसको शिरोधार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दुहरायी है ।