Breaking News

सुरेमनपुर बलिया : शौच करने के लिये रेलवे लाइन पार करते समय तीन रिश्तेदारों की ट्रेन से कटकर हुई मौत, शादी की खुशियां बदली मातम में

सुरेमनपुर बलिया : शौच करने के लिये रेलवे लाइन पार करते समय तीन रिश्तेदारों की ट्रेन से कटकर हुई मौत, शादी की खुशियां बदली मातम में
विवेक जायसवाल 


बलिया 11 जून 2019 ।। जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के बकुल्हा रेलवे स्टेशन के पास स्थित यादव के पुरवा गांव के सामने तीन लोगों के ट्रेन से कटकर मरने की खबर है । बताया जाता है कि यादव पुरवा निवासी हरेंद्र प्रताप बिन्द के घर सोमवार को बारात आयी हुई थी जिसमे रिश्तेदार भी आये हुए थे । सुबह तीन रिश्तेदार बिंदकी बिन्द, अवधेश बिन्द और पप्पू बिन्द शौच करने के लिये रेलवे लाइन क्रास कर रहे थे कि छपरा की तरफ से बलिया आ रही सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आकर कट गये । कटने की वजह से तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । घटना की खबर मिलते ही खुशियां मना रहे हरेंद्र बिन्द के घर कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिये बलिया भेज दिया । मृतकों में दो बिहार के और एक दुबहड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले है ।