Breaking News

नगरा बलिया : मासूम ट्विंकल के हत्यारों को फांसी देने की उठी जोरदार मांग

मासूम ट्विंकल के हत्यारों को फांसी देने की उठी जोरदार मांग
संतोष कुमार द्विवेदी


नगरा बलिया 8 जून 2019 ।। यूपी के अलीगढ़ जनपद के थाना टप्पल इलाके में मात्र दस हजार रूपए के लिए हुई ढाई वर्षीय मासूम टिंकल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। नगरा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। अबोध बालिका टिंकल की निर्ममता पूर्वक की गई हत्या के विरोध में नगरा कस्बे के दो दर्जन से उपर युवाओं ने शुक्रवार को सायंकाल साढ़े सात बजे गड़वार मोड़ से हनुमान चौक होते हुए दुर्गा चौक तक  कैंडिल मार्च निकाला और हत्यारों के फांसी की मांग की । युवा समाजसेवी रामायण ठाकुर ने प्रदेश की बीजेपी सरकार से मांग किया कि मासूम टिंकल के हत्यारों को जल्द जल्द पकड़ कर फांसी की सज़ा दी जाए । सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश जायसवाल ने कहा कि सरकार टिंकल के हत्यारोपी को पकड़ने व कठोरतम सजा देने के लिए शीघ्र कदम उठाए। अनुज सिंह, राजू अंसारी, राजू सोनी, गुड्डू प्रजापति, मनीष सिंह, बबलू कसेरा, अमरेन्द्र सोनी, गुड्डू सैनी, भोंदू अंसारी सहित दो दर्जन से अधिक युवा मौजूद रहे।