पीएम के संसदीय क्षेत्र में तीन नाबालिग लड़कियों का बाइक सवार युवकों ने किया अपहरण, मुकदमा दर्ज करने में पुलिस ने की आनाकानी , मंत्री अनिल राजभर के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ केस
पीएम के संसदीय क्षेत्र में तीन नाबालिग लड़कियों का बाइक सवार युवकों ने किया अपहरण, मुकदमा दर्ज करने में पुलिस ने की आनाकानी , मंत्री अनिल राजभर के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ केस
वाराणसी 11 जून 2019 ।।
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बाइक सवार दो युवक तीन बच्चियों का अपहरण कर भाग गए। परिजनों की सूचना पर सारनाथ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी की तो सभी ने राज्यमंत्री अनिल राजभर से गुहार लगाई।
सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर गांव से तीनों बच्चियों के अपहरण की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। राज्यमंत्री अनिल राजभर के हस्तक्षेप पर सोमवार रात आठ बजे सारनाथ थाने में मिर्जापुर के मूल निवासी और तिलमापुर में किराये पर रहने वाले शुभम शर्मा और उसके दोस्त के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।
सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर निवासी युवक के अनुसार, सुबह करीब चार बजे वह लघुशंका करने के लिए उठा। उसने देखा कि शुभम और उसके दोस्त ने उसकी 13 वर्षीय बहन और मोहल्ले की ही 15 वर्षीय और 12 वर्षीय बच्ची को जबरन बाइकों पर बैठा रखा था। उसने शोर मचाया तो शुभम और उसका दोस्त बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। तीनों बच्चियों के परिजन शुभम की मां से पूछताछ करने गए तो वह गालीगलौज करने लगीं। बच्चियों के गायब होने की सूचना सारनाथ थाने में दी गई, लेकिन पुलिस जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कहते हुए टरकाती रही।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी शुभम और तीनों बच्चियों की खोजबीन की जा रही है। जिले के सभी थानों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर एलर्ट जारी किया गया है।
सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर निवासी युवक के अनुसार, सुबह करीब चार बजे वह लघुशंका करने के लिए उठा। उसने देखा कि शुभम और उसके दोस्त ने उसकी 13 वर्षीय बहन और मोहल्ले की ही 15 वर्षीय और 12 वर्षीय बच्ची को जबरन बाइकों पर बैठा रखा था। उसने शोर मचाया तो शुभम और उसका दोस्त बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। तीनों बच्चियों के परिजन शुभम की मां से पूछताछ करने गए तो वह गालीगलौज करने लगीं। बच्चियों के गायब होने की सूचना सारनाथ थाने में दी गई, लेकिन पुलिस जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कहते हुए टरकाती रही।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी शुभम और तीनों बच्चियों की खोजबीन की जा रही है। जिले के सभी थानों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर एलर्ट जारी किया गया है।