बलिया में शराब और बियर की दुकानों पर अवैध वसूली ,रेट से ज्यादे वसूली पर ग्राहकों से हो रही है तकरार
बलिया में शराब और बियर की दुकानों पर अवैध वसूली ,रेट से ज्यादे वसूली पर ग्राहकों से हो रही है तकरार
बलिया 23 जनवरी 2019 ।। जिला आबकारी अधिकारी की उदासीनता कहे या मिलीभगत बलिया में चाहे अंग्रेजी शराब की हो , देशी शराब की हो या बियर की हो , सभी दुकानों से प्रति बोतल 10 से 20 रुपये तक की सरकारी निर्धारित दर से अधिक ग्राहकों से वसूल रहे है । चूंकि इसको पीने वाले छुपते छुपाते हुए खरीदारी करते है इसलिये अक्सर इसका विरोध नही कर पाते है । लेकिन अगर सच्चे पियक्कण से कभी मुलाकात हो जाती है तो दुकानदार की मां बहन एक हो जाती है । कभी कभी दुकानदारों और खरीदारों में मारपीट की भी घटनाये हो जाती है । बलिया शहर में एक मिलिट्रीमैन और दुकानदार में मारपीट की घटना कोतवाली तक पहुंच चुकी है । आबकारी आयुक्त तक कई लोगो ने वीडियो से लेकर ऑडियो क्लिप के साथ शिकायत भी की थी , पर हुआ ढांक के तीन पात । बलिया के आबकारी विभाग के पास ऐसी शिकायतों की जांच करने का तो समय नही है , अब आप लोग ही नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित बियर की दुकान पर 120 की जगह 130 रुपये लेने पर क्या हुआ खुद देखिये और फैसला कीजिये कि किसके इशारे पर यह अवैध वसूली हो रही है --
बलिया 23 जनवरी 2019 ।। जिला आबकारी अधिकारी की उदासीनता कहे या मिलीभगत बलिया में चाहे अंग्रेजी शराब की हो , देशी शराब की हो या बियर की हो , सभी दुकानों से प्रति बोतल 10 से 20 रुपये तक की सरकारी निर्धारित दर से अधिक ग्राहकों से वसूल रहे है । चूंकि इसको पीने वाले छुपते छुपाते हुए खरीदारी करते है इसलिये अक्सर इसका विरोध नही कर पाते है । लेकिन अगर सच्चे पियक्कण से कभी मुलाकात हो जाती है तो दुकानदार की मां बहन एक हो जाती है । कभी कभी दुकानदारों और खरीदारों में मारपीट की भी घटनाये हो जाती है । बलिया शहर में एक मिलिट्रीमैन और दुकानदार में मारपीट की घटना कोतवाली तक पहुंच चुकी है । आबकारी आयुक्त तक कई लोगो ने वीडियो से लेकर ऑडियो क्लिप के साथ शिकायत भी की थी , पर हुआ ढांक के तीन पात । बलिया के आबकारी विभाग के पास ऐसी शिकायतों की जांच करने का तो समय नही है , अब आप लोग ही नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित बियर की दुकान पर 120 की जगह 130 रुपये लेने पर क्या हुआ खुद देखिये और फैसला कीजिये कि किसके इशारे पर यह अवैध वसूली हो रही है --