Breaking News

भीमपुरा बलिया : छिनैती की घटनाओं के बाद अब चोरो ने मचाया आतंक , ग्रिल तोड़कर आठ लाख से ऊपर की कर डाली चोरी


 भीमपुरा बलिया : छिनैती की घटनाओं के बाद अब चोरो ने मचाया आतंक , ग्रिल तोड़कर आठ लाख से ऊपर की कर डाली चोरी
बृजेश सिंह





भीमपुरा बलिया 3 जून 2019 ।। नगरा  भीमपुरा थाना क्षेत्र धीरे धीरे छिनैती करने वालो और चोरो के लिये सेफ जोन बनता जा रहा है ।जिले के आला अधिकारियों द्वारा क्राईम मीटिंग को ही चोरों ने चुनौती दे डाली। एक तरफ रविवार के दिन जहां क्राइम मीटिंग में पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण का पाठ पढ़ाया गया वही दूसरी ओर उसी रात चोरों ने जनपद के हाईस्कूल की टॉपर छात्रा के घर को ही अपना निशाना बना डाला। उसके मकान के एक जंगले का ग्रिल तोड़कर लगभग आठ लाख की चोरी कर अपने मनसूबे जाहिर कर दिए। अभी नगरा थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा भी नहीं हो पाया तबतक उसी अंदाज में भीमपुरा थाना क्षेत्र में भी लाखों की चोरी करके चोरों ने अपने नेटवर्क का लोहा मनवा दिया। इन चोरियों से ग्रामीण दहशत में आ गए है। खबर लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
 भीमपुरा थाना क्षेत्र कर जजौली गांव के वीरेंद्र सिंह मास्टर की पोती तरु सिंह ने इस वर्ष हाईस्कूल में जिले में टॉप की थी। उसका पूरा परिवार रविवार की रात गर्मी के चलते छत पर सोने चले गए। चोरों ने पीछे से चहारदीवारी फांदकर अहाते में प्रवेश कर गए। उसके बाद गैलरी में पीछे से जाकर एक जंगले का ग्रिल तोड़ने का प्रयास किया फिर उसे छोड़कर उसके अगले जंगले का ग्रिल तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश कर गए। अंदर वो बक्से वीआईपी आदि को तोड़कर तलासी लेने लगे उसी बीच वीरेंद्र सिंह को आवाज सुनाई दी तो वह छत से नीचे उतरे। उनके उतरने की आहट सुन एक  चोर बरामदे में रेक चौकी पर चादर ओढ़कर सो गया। उन्होंने सोचा कि उनका पुत्र गर्मी के चलते आकर यह सो गया है। वो निश्चिन्त होकर वापस जाकर सो गए। उसके बाद चोरों ने कमरे को अन्दर से बंदकर पूरे कमरे को खंगाल डाला बक्सा अलमारी वीआईपी आदि को तोड़कर उसमे रखे हार, मांगटीका, अंगूठी, पायल, चूड़ी, टप्स, नथुनी सहित आठ हजार रुपये नगदी उड़ा ले गए। रात को तीन बजे के आसपास जब हल्की बारिश होने लगी तो परिवार के सभी सदस्य छत से नई है उतरे और अपने अपने कमरे में जाने लगे। जब उनकी बहू अपने कमरे में जाने के लिए दरवाजा खोला तो वह नहीं खुला काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और एक लड़के को पीछे की तरफ भेज तो देखा कि जंगले का ग्रिल टूटा हुआ है। लड़का ग्रिल की तरफ से कमरे के अंदर प्रवेश किया और दरवाजा खोला तो कमरे का नजारा देख सबकी आँखे फटी रह गयी। बक्सा अलमारी दीवान बेड के ताले टूटे हुए थे और उसमें का सारा सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुचकर तफसीस करने में जुट गई। सड़क किनारे हुए इस चोरी से लोगों में भय आउट असुरक्षा व्याप्त हो गयी है। एक ही रूप में हो रही चोरियों के होने और उनका खुलासा न होना लोगो के चिंता का विषय बन गया है। इस संबंध में एसओ सत्येंद्र राय बताया कि मामले की छानबीन चल रही है जल्द ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।