बांसडीह बलिया में बोले डीएम : अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं को भेजें जेल
अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं को भेजें जेल
बांसडीह बलिया 18 जून 2019 ।।
थाने स्तर से निस्तारित की गयी एक समस्या की सत्यता की जांच करने को डीएम—एसपी बांसडीह—सहतवार मार्ग पर स्थित अगउर पहुंचे। सोनी देवी की जमीन कब्जा करने की शिकायत पर वे जांच करने पहुंचे थे। वहां सड़क किनारे गलत तरीके से हो रही प्लाटिंग देख लेखपाल—कानूनगो व तहसीलदार को आड़े हाथों लिया। कहा कि विना किसी सक्षम अधिकारी से ले—आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग हो रही है और किसी ने कोई रिपोर्टिंग तक नहीं की। यह आपत्तिजनक है। ऐसे भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस जमीन पर प्रशासन का एक बोर्ड लगवाएं, जिस पर यह लिखा हो कि यहां जमीन खरीदने पर किसी भी समस्या के जिम्मेदार प्रशासन नहीं, बल्कि वे खुद होंगे।
बांसडीह बलिया 18 जून 2019 ।।
थाने स्तर से निस्तारित की गयी एक समस्या की सत्यता की जांच करने को डीएम—एसपी बांसडीह—सहतवार मार्ग पर स्थित अगउर पहुंचे। सोनी देवी की जमीन कब्जा करने की शिकायत पर वे जांच करने पहुंचे थे। वहां सड़क किनारे गलत तरीके से हो रही प्लाटिंग देख लेखपाल—कानूनगो व तहसीलदार को आड़े हाथों लिया। कहा कि विना किसी सक्षम अधिकारी से ले—आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग हो रही है और किसी ने कोई रिपोर्टिंग तक नहीं की। यह आपत्तिजनक है। ऐसे भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस जमीन पर प्रशासन का एक बोर्ड लगवाएं, जिस पर यह लिखा हो कि यहां जमीन खरीदने पर किसी भी समस्या के जिम्मेदार प्रशासन नहीं, बल्कि वे खुद होंगे।