गोरखपुर :देवरिया के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने पेश की गंगा जमुनी की मिसाल, हज़रत मुबारक ख़ाँ शहीद के उर्स पर पेश की चादर और मांगी दुआ,दरगाह के सदर इक़रार अहमद ने गोरखपुर में हज हाउस बनाने की रखी मांग
गोरखपुर :देवरिया के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने पेश की गंगा जमुनी की मिसाल,
हज़रत मुबारक ख़ाँ शहीद के उर्स पर पेश की चादर और मांगी दुआ,दरगाह के सदर इक़रार अहमद ने गोरखपुर में हज हाउस बनाने की रखी मांग
ए कुमार
गोरखपुर 30 जून 2019 ।। आस्ताना हज़रत मुबारक ख़ाँ शहीद रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर पहुचे देवरिया के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी। पिछले एक हज़ार सालों से गोरखपुर की सरजमीं पर बाबा का उर्स बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर बाबा के उर्स में शामिल होते है आज से उर्स मुबारक शुरू हो रहा है । देवरिया से सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने 2019 उर्स की पहली चादर पेश की। हर साल की तरह इस साल भी उर्स मुबारक का कार्यक्रम बड़े ही अजीमोशान तरह से मनाया जा रहा है। गोरखपुर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम करते हुए डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने बाबा की मजार पर चादर पेश किया और मुल्क की शांति के लिए दुआ किया। दरगाह के सदर इक़रार अहमद ने गोरखपुर में हज हाउस बनाने के लिए सांसद डॉ रमापति राम से बात किया तो देवरिया सांसद ने कहा कि मेरी भी ख्वाहिश है कि गोरखपुर की सरजमीं पर एक हज़ हाउस बने और मैं बहुत जल्द प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से मिलकर गोरखपुर में हज हाउस बनवाने का प्रस्ताव रखूंगा। गोरखपुर में हज़रत मुबारक ख़ाँ शहीद का उर्स पिछले एक हज़ार सालों से मनाया जा रहा है दरगाह पर आकर मुझे बहुत सुकून मिला और मैं ईश्वर से यही कामना करता हूँ कि सभी लोग मिलजुल कर आपसी सौहार्द के साथ उर्स मुबारक में शामिल होकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करे। मैं कई सालों से दरगाह पर आ रहा हूँ लेकिन इस बार दरगाह पर आकर मैंने बहुत कुछ परिवर्तन देखा। दरगाह का विकास कार्य बहुत तेज़ी से हुआ है पहले यहाँ पर एक कमरा हुआ करता था आज तो चारो तरफ़ बिल्डिंग बन गयी है दरगाह पर बच्चे कुरान की तालीम हासिल कर रहे है और दरगाह से हर साल बच्चे हाफिज़ कुरान बन कर निकल रहे है ये बहुत नेक काम हो रहा है। इस बार उर्स का इंतजाम बहुत ही शानदार है इसके लिए मैं दरगाह के सदर इंकार अहमद को बधाई देता हूँ।
हज़रत मुबारक ख़ाँ शहीद के उर्स पर पेश की चादर और मांगी दुआ,दरगाह के सदर इक़रार अहमद ने गोरखपुर में हज हाउस बनाने की रखी मांग
ए कुमार
गोरखपुर 30 जून 2019 ।। आस्ताना हज़रत मुबारक ख़ाँ शहीद रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर पहुचे देवरिया के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी। पिछले एक हज़ार सालों से गोरखपुर की सरजमीं पर बाबा का उर्स बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर बाबा के उर्स में शामिल होते है आज से उर्स मुबारक शुरू हो रहा है । देवरिया से सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने 2019 उर्स की पहली चादर पेश की। हर साल की तरह इस साल भी उर्स मुबारक का कार्यक्रम बड़े ही अजीमोशान तरह से मनाया जा रहा है। गोरखपुर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम करते हुए डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने बाबा की मजार पर चादर पेश किया और मुल्क की शांति के लिए दुआ किया। दरगाह के सदर इक़रार अहमद ने गोरखपुर में हज हाउस बनाने के लिए सांसद डॉ रमापति राम से बात किया तो देवरिया सांसद ने कहा कि मेरी भी ख्वाहिश है कि गोरखपुर की सरजमीं पर एक हज़ हाउस बने और मैं बहुत जल्द प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से मिलकर गोरखपुर में हज हाउस बनवाने का प्रस्ताव रखूंगा। गोरखपुर में हज़रत मुबारक ख़ाँ शहीद का उर्स पिछले एक हज़ार सालों से मनाया जा रहा है दरगाह पर आकर मुझे बहुत सुकून मिला और मैं ईश्वर से यही कामना करता हूँ कि सभी लोग मिलजुल कर आपसी सौहार्द के साथ उर्स मुबारक में शामिल होकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करे। मैं कई सालों से दरगाह पर आ रहा हूँ लेकिन इस बार दरगाह पर आकर मैंने बहुत कुछ परिवर्तन देखा। दरगाह का विकास कार्य बहुत तेज़ी से हुआ है पहले यहाँ पर एक कमरा हुआ करता था आज तो चारो तरफ़ बिल्डिंग बन गयी है दरगाह पर बच्चे कुरान की तालीम हासिल कर रहे है और दरगाह से हर साल बच्चे हाफिज़ कुरान बन कर निकल रहे है ये बहुत नेक काम हो रहा है। इस बार उर्स का इंतजाम बहुत ही शानदार है इसके लिए मैं दरगाह के सदर इंकार अहमद को बधाई देता हूँ।