Breaking News

देवरिया :पुलिस भर्ती वाले अभियर्थियों का कलेक्ट्रट में प्रदर्शन : अभ्यर्थियों ने कहा - नियुक्ति नहीं तो इच्छा मृत्यु दे सरकार

पुलिस भर्ती वाले अभियर्थियों का कलेक्ट्रट में प्रदर्शन :
अभ्यर्थियों ने कहा - नियुक्ति नहीं तो इच्छा मृत्यु दे सरकार
कुलदीपक पाठक


देवरिया 3 जून 2019 ।।जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर  में  उस समय हड़कम्प मच गया जब मैं निकले पुलिस आरक्षी भर्ती से संबंधित अभी आरती कलेक्टर परिसर पहुंच गए। 2013 के पुलिस अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट परिसर में पंहुचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनकी कहना था  कि जल्द से जल्द हमें नियुक्ति पत्र दिया जाय अथवा ईक्षा मृत्य दिया जाय । अभियर्थियों ने कहा  की  सरकार अगर हमारी मांगो को पूरा नही करती है तो हम सभी अभ्यर्थी  7 दिन बाद यानी आगामी 10 जून तक हमारा रिजल्ट घोषित नहीं किया गया तो हम सभी अभ्यर्थी लखनऊ विधानसभा के सामने आत्मदाह के लिये बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी वर्तमान सरकार विरोधी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की होगी। इस दौरान अभ्यर्थियो ने माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा । इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अभय कुमार यादव, अनूप कुमार गौड़ अमन पासवान, दयाशंकर, अंकित, अंगद, अजय, गोलू जयसवाल, दीपक कुमार, अकाश यादव, रंजीत मिश्रा, संजय मिश्रा, इंदरजीत यादव, लालजी प्रसाद, सुजीत शर्मा, रतनजीत के साथ सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद रहे।