Breaking News

नगरा बलिया : निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा बाबा ने पीएम से की मांग : चमकी बुखार से त्वरित बचाव के उपाय कराने की मांग


निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा बाबा ने पीएम से की मांग : चमकी बुखार से त्वरित बचाव के उपाय कराने की मांग
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 17 जून 2019 ।। बिहार प्रदेश में चमकी रोग से सौ बच्चो की आकस्मिक मौत से दुखित निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा बाबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस गम्भीर बीमारी से बचाव हेतु त्वरित एवं ठोस कदम उठाने के लिए पत्र लिखा है।अपने पत्र में श्री मिश्र ने कहा है कि माता पिता के आंखो के सामने ही बच्चो का काल कवलित हो जाना अत्यंत दुखद एवं असहनीय है। इस गम्भीर बीमारी से बच्चो को बचाने के लिए तत्काल कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से चमकी बीमारी से प्रभावित जनपदों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात करने की मांग की है। मोबाइल पर बात चीत के दौरान श्री मिश्र ने कहा कि इस दुखद घड़ी में निर्भया सेना मौत के मुंह में समाए बच्चो के परिजनों के साथ प्रमुखता से खड़ी है।