Breaking News

देवरिया : सरयू नदी में डूबने से तीन छात्रों की हुई मौत


देवरिया :  सरयू नदी में डूबने से तीन छात्रों की हुई मौत
कुलदीपक पाठक






देवरिया 2 जून 2019 ।। जनपद के बरहज बरहज थाना अंतर्गत सरयू नदी में  स्नान कर रहे और नदी के गहराई में चले गए और तीन छात्र डूब गए। इसमें दो सगे भाई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे बरहज एस ओ मैं गोताखोरों को बुलवाया और वहां आस-पास के लोगो की मदद से तीनों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मगहरा गांव के रहने वाले राजेश मद्धेशिया की पत्नी सविता बेटे पियूष (16) और अनुज (15) के साथ करीब एक माह पूर्व अपने मायके बरहज के खोड़ा गांव में बृजलाल के घर आई थीं। रविवार को बृजलाल के परिजन व अन्य ग्रामीण कड़ाही चढ़ाने व पूजा करने सरयू तट पर पहुंचे। इसी दौरान पियूष व अनुज के साथ ही खोड़ा गांव के रहने वाले सुनील गौंड़ का बेटा शिवम(14) पीपा पुल के पास नदी में स्नान करने चले गए। स्नान करते समय तीनों गहरे पानी में डूब गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश करा रही है। आपको बता दें कि शिवम कक्षा 10, पियूष कक्षा 11 व अनुज कक्षा नौ का छात्र है। घटना की जानकारी मिलते ही तीनों के घर में कोहराम मच गया। बरहज एस ओ वीरबहादुर सिंह ने कहा कि छात्रों की तलाश जारी है । इसके लिए नांव के साथ ही गोताखोर भी लगाए गए हैं।