Breaking News

बलिया : शराब पीने वाले हो जाये होशियार ,क्योकि लाइसेंसी दुकानों से ही मिल रही मिलावटी शराब ,आबकारी कमिश्नर ने सील की एक दुकान

बलिया : शराब पीने वाले हो जाये होशियार ,क्योकि लाइसेंसी दुकानों से ही मिल रही मिलावटी शराब ,आबकारी कमिश्नर ने सील की एक दुकान
संजीव बाबा

बिल्थरारोड (बलिया) 7 जून 2019: भीमपुरा थाना के तिरनई मौलाराय गांव स्थित देशी शराब की लाइसेंसी दुकान पर आबकारी टीम ने गुरूवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी दारू बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया और इसके आरोप में देशी शराब के अनुज्ञापी योगेंद्र मौर्य की दुकान को सील कर दिया। उक्त कार्रवाई आजमगढ़ आबकारी विभाग के डिप्टी कमीश्नर एसपी चौधरी के नेतृत्व छापामारी के बाद की गई। जिसे लेकर आबकारी इंस्पेक्टर अनुराग सिंह के लिखित तहरीर देर रात भीमपुरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी इंस्पेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि तिरनई मौला राय स्थित देशी शराब की लाइसेंसी दुकान से गत 3 जून को हुए सेंपलिंग में आठ शीशी नमूना लिया गया था। इसमें चार शीशी पर फर्जी होलोग्राम व मिलावटी शराब पाया गया। गुरूवार की शाम छापामारी के दौरान भी दो पेटी शराब जब्त किया गया। जिसके बाद उक्त दुकान को सील कर निरस्त करने की कार्रवाई हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। इधर  भीमपुरा थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर अनुराग सिंह के लिखित तहरीर पर देशी शराब अनुज्ञापी योगेंद्र मौर्य के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।