Breaking News

नगरा बलिया : तहसीलदार की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस का आयोजन

तहसीलदार की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस का आयोजन
संतोष द्विवेदी



नगरा 15 जून 2019 ।। शनिवार को थाने में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार शिवधर राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में भूमि से सम्बन्धित मामले अधिक आए जिनका निराकरण करने के लिए सम्बन्धित लेखपाल को निर्देशित किया गया।
              समाधान दिवस में थाना क्षेत्र के गोठवा निवासी नंदिनी देवी ने मकान बनाने में विपक्षियों द्वारा अवरोध पैदा करने से रोकने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। गौरीटांड निवासी जवाहर यादव ने विपक्षियों द्वारा फर्जी तरीके से भूमि का बैनामा कराने, पड़री निवासी कैलाश यादव ने पड़ोसी द्वारा घर से सटे गड्ढे खोदने से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया। वहीं जमुआव निवासी अनुग्रह नारायण सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि ताड़ी बड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति को अपना धान बेंचे लेकिन अभी तक वह धान का पैसा नहीं दिया। भीमपुरा न दो निवासी सरस्वती देवी, परशुरामपुर निवासी बैजनाथ चौहान, बछईपुर निवासी चांद मुनि ने भी जमीन सम्बन्धित प्रार्थनापत्र दिया।इस तरह से समाधान दिवस पर भूमि सम्बन्धित दो दर्जन से अधिक मामले आए। तहसीलदार मामलों को शीघ्र निराकरण हेतु सम्बन्धित  लेखपाल को सौंप दिया। समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय, राजस्व निरीक्षक अजय सिंह, प्रदीप सिंह, महिला कांस्टेबल निकुंभला सहित लेखपाल व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।