सराहनीय कार्य : मारवाड़ी युवा मंच और आर पी एफ देवरिया ने सदर स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी
सराहनीय कार्य : मारवाड़ी युवा मंच और आर पी एफ देवरिया ने सदर स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी
कुलदीपक पाठक
देवरिया 16 जून 2019 ।। जनपद के मारवाड़ी युवा मंच और आर पी एफ देवरिया द्वारा सदर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को ठंडा पानी के पैकेट का वितरण किया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विष्णु कुमार भगत और आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय के नेतृत्व में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस गोरखपुर छपरा पैसेंजर मुंबई लोकमान्य तिलक समर स्पेशल पूर्वांचल एक्सप्रेस मोरध्वज एक्सप्रेस के साथ ही कई ट्रेनों में लगभग 4000 पैकेट पानी और 11 जार शरबत यात्रियों में वितरण किया। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के मंत्री अनूप लाडिया, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, कन्हैया राजगढ़िया, हर्ष अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विवेक कयानी , अभिषेक गोयल, शिवकुमार गोयल, प्रकाश लॉठ, अविनाश लॉठ, राहुल पोद्दार, ईश्वर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल , मीडिया प्रभारी गोकुल अग्रवाल, के साथ ही आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय, अब्बू फरहान, मनिंदर यादव, राजेंद्र सिंह, राम अवतार राव, महेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक भारती, श्रीराम सिंह आदि लोग मौजूद रहे। वही यात्रीयो ने इस नेक कार्य की खूब प्रशंसा की।