Breaking News

बलिया : परमपूज्य श्री रामलखन बाबा एवं शिव हनुमत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु निकली जल शोभा यात्रा

परमपूज्य श्री रामलखन बाबा एवं शिव हनुमत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु निकली जल शोभा यात्रा

डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट










हल्दी बलिया 10 जून 2019 ।।विश्व कल्याण के लिये स्थनीय क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव स्थित श्री रामलखन दास जी महाराज के मठिया पर परम् पूज्य रामलखन दास जी महाराज एवं शिव,हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक पंच दिवसीय महा यज्ञ का शुभारंभ सोमवार के दिन कलश यात्रा के साथ किया गया । जलभराव में हाथी,घोड़ा, ऊट, व गाडीयो का तांता लगा हुआ था । हजारो की संख्या में पुरुष व् महिला श्रद्धालु भक्त देवी देवताओं का उद्घोष करते हुये गाजे बाजे के साथ सुल्तानपुर,हल्दी बाजार  होते हुये हँसनगर गंगा तट पर पहुचे ।गंगा तट पर प्रकाण्ड यज्ञ कर्ता पंडितो द्वारा पूजा अर्चना कर जल भराव के बाद यज्ञ स्थल पर आया गया ।इस यज्ञ में प्रतिदिन शाम छः बजे से नव बजे तक अयोध्या से आये श्री गौरव कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखरबिंद से संगीतमय राम कथा का आयोजन किया गया है। यज्ञ की पूर्णाहुति 14 जून के पश्चात 15 जून को अखण्ड हरिकीर्तन व 16 जून भंडारा का आयोजन किया गया है।उक्त जानकारी सुल्तानपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य मोहन गुप्ता ने देते हुए क्षेत्रीय लोगो से यज्ञ में आकर यज्ञ को सफल बनाने के अनुरोध किया है । इस मौके पर नंद जी पाण्डेय,अक्षयवर पाण्डेय, नागेंद्र ठाकुर,दिनेश ठाकुर,बंशीधर पाण्डेय,करुणेश पाण्डेय, आजाद भोला पाण्डेय,टुनटुन पाण्डेय,पिंटू पाण्डेय,रविशंकर यादव,सूरज,चुन्नू,धीरज, नीरज, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।