Breaking News

गोरखपुर :राहुल गांधी के जन्मदिन के छठवें दिन भी कांग्रेसियों ने बांटा गमछा, मनायी खुशियां

गोरखपुर :राहुल गांधी के जन्मदिन के छठवें दिन भी कांग्रेसियों ने बांटा गमछा, मनायी खुशियां
ए कुमार

गोरखपुर 24 जून 2019 ।। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी के जन्मदिन के छठे दिन सहजनवा के भीटी चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी  द्वारा इस तपती धूप में गरीब जनता को जिला अध्यक्ष राकेश यादव के द्वारा सम्मान पूर्वक  रिक्शेवाले  ठेले वाले  व आम जनता को गमछा वितरण किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि कांग्रेस सदैव गरीब और असहाय लोगों की मदद करती रही है और मदद करती रहेगी ।आने वाले हर दिन राहुल गांधी  के जन्मदिन के उपलक्ष में कुछ ना कुछ सामाजिक कार्यक्रम जिले के अन्य जगह भी होते रहेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सहजनवा ब्लाक के अध्यक्ष  गब्बू लाल प्रजापति पाली ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा आलोक त्रिपाठी जिला महासचिव भैया राम सिंह  नरसिंह नारायण त्रिपाठी जिला महासचिव जयंत पाठक डॉक्टर द्वारिका प्रसाद श्रवण पांडे भूपेंद्र त्रिपाठी ऋषि कुमार जिला सचिव माननीय रघुवर मो-सईद रहबर  राममिलन शर्मा  राहुल गुप्ता  श्री सत्यवान यादव बद्रीनाथ शुक्ला दुर्गा यादव अश्वनी शुक्ला संजय जायसवाल मनीष कुमार अनूप कुमार राव ऋषि श्रीवास्तव रोहन यादव  सहित तमाम  कांग्रेस व सम्मानित जनता राहुल गांधी के दीर्घायु की कामना की ।