Breaking News

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने क्रिकेट को बोला बाय बाय, पीसी के दौरान युवराज सिंह ने क्रिकेट से सन्यास लेने का किया एलान


सिक्सर किंग युवराज सिंह ने क्रिकेट को बोला बाय बाय,
 पीसी के दौरान युवराज सिंह ने क्रिकेट से सन्यास लेने का किया एलान
ए कुमार

नईदिल्ली 10 जून 2019 ।।
सन्यास का एलान करते हुए काफी भावुक हो गए युवराज सिंग ने अपने खेल के समय का जिक्र करते हुए कहा मेरे पिता का सपना था क्रिकेट खेलु और वर्ल्डकप लाऊ,,,,,जिसे मैंने पूरा किया,,,,,पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों का मुझे मेरे बीमारी कैंसर के दौरान बहूत प्यार मिला,,,,,मीडिया के मित्रो का भी काफी सहयोग मिलता रहा,,,,युवराज ने कहा धोनी एक अच्छे कप्तान रहे है,,,,