Breaking News

सीएम योगी हुए तल्ख , दिया सख्त आदेश : पॉलिथीन पूरी तरह से प्रतिबंधित हो इसके लिए चलाया जाए चेकिंग अभियान , कान्हा उपवन की सुविधाओं के बढ़ाये जाने को लेकर जारी किया निर्देश

पॉलिथीन पूरी तरह से प्रतिबंधित हो इसके लिए चलाया जाए चेकिंग अभियान : मुख्यमंत्री

कान्हा उपवन की सुविधाओं के बढ़ाये जाने को लेकर जारी किया निर्देश

अमृत सिटी योजना के लिए जल्द तैयार हो डीपीआर

सफाई के लिए पूरे प्रदेश में महीने भर चलाया जाए विशेष अभियान
ए कुमार

लखनऊ 3 जून 2019 ।।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता अभियान के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सभी कमिश्नर, नगर आयुक्त और जल निगम के अधिकारियों के साथ लोकभवन में आज समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके साथ नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना  भी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अमृत सिटी योजना के लिए जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने की बात कहते हुए स्वच्छता अभियान को लेकर सभी कमिश्नर और नगर आयुक्त को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए पूरे प्रदेश में महीने भर विशेष अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही 23 से 30 जून तक सभी प्रभारी मंत्री और मंत्री जिलों में सफाई की चेकिंग भी करेंगे।

मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में पॉलिथीन को पूरी तरह से प्रतिबंधित हो इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गोवंश संरक्षण को लेकर कान्हा उपवन की सुविधाओं के बढ़ाये जाने को लेकर दिशा निर्देश दिया और नगर विकास विभाग को 30 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है।