Breaking News

लखनऊ : यूपीपीसीएस पर्चा लीक मामले में दो सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, पीसीएस बैठक में लिया गया फैसला

यूपीपीसीएस पर्चा लीक मामले में दो सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, पीसीएस बैठक में लिया गया फैसला
ए कुमार


लखनऊ 1 जून 2019 ।।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली और यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी के मुद्दे पर लखनऊ में हुई पीसीएस एसोसिएशन की बैठक में मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाने का निर्णय लिया।
ये समिति प्रयागराज व वाराणसी जाकर मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को दी जाएगी जिसके बाद एसोसिएशन सरकार के सामने अपना पक्ष रखेगी।
बैठक में अंजू कटियार की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए गए। अंजू को क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया था।
बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।