मनियर बलिया : पुलिस की सुरक्षा में हुआ अजय सिंह का दाह संस्कार , नौ नामजद हत्यारोपियों में से दो हुए गिरफ्तार
पुलिस की सुरक्षा में हुआ अजय सिंह का दाह संस्कार , नौ नामजद हत्यारोपियों में से दो हुए गिरफ्तार
मनियर बलिया 19 जून 2019 ।। थाना क्षेत्र के पिलूइ गाव के (फतेहपुर) निवासी मृतक अधेड़ व गिट्टी छड़ के व्यवसायी अजय सिंह को मंगलवार को खेजूरी मोड़ के पास स्थित दुकान पर पेड़ टूटने के विवाद को लेकर एक जाति विशेष के लोगों द्वारा लाठी डण्डे से मारपीट हत्या करने के मामले मनियर पुलिस मृतक के पुत्र स्वतंत्र सिह की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि सहित नौ लोगों पर सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए गांव मे दबिश डाल रही है । वहीं नौ आरोपियों में से दो ही गिरफ्तार हुए है ,अभी भी सात आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है । उधर गांव मे तनाव को देखते हुए पुलिस का पहरा बढा दिया गया है । मौके पर बज्र वाहन सहित पी ए सी लगायी गयी है । बता दे कि विगत सोमवार को मृतक अजय सिंह के खेत में लगे पौधे ट्रेक्टर से टूट गये थे। पिलूइ निवासी श्रीकिसुन भारती से पेड़ टूटने के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने पूंछताछ की ,जिसमें तूतू मैं मै हुआ था । जिससे खार खाये गांव के लोगों ने समूह बनाकर मंगलवार की सुबह मृतक के दुकान पर चढ़कर लाठी डंडो से मारपीट कर अजय सिंह व उनके दोनो पुत्र स्वतंत्र व विभाष सिंह को घायल कर दिया । जिसमें से जिला अस्पताल में अजय सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई । इस घटना गुस्साये परिजनों ने खेजूरी मोड़ पर जाम लगा दिया । यह जाम क्षेत्राधिकारी के अश्वासन पर समाप्त हुआ । उधर मृतक के पुत्र स्वतंत्र सिह की तहरीर पर मनियर पुलिस ने पिलूइ गाव के प्रधान प्रतिनिधि विशाल पटेल सहित नौ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर ,दो लोगों को गिरफ्तार कर शेष लोगों की तालाश में जुटी हुई है। बाँसडीड विधान सभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रौशन सिंह चन्दन ने अजय सिंह की नृशंस हत्या पर दुख प्रकट करते हुए प्रशासन से हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ।
बता दे कि मनियर बलिया मंगलवार की देर शाम मृतक अजय सिंह का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे । मृतक की पत्नी मीना देवी का रोते रोते बुरा हाल था, वहीं 70 वर्षीय माता माधुरी देवी अपने एकलौते पुत्र के शव पर लिपट कर रो रही थी । तो वहीं बाहर बैठे 75 वर्षीय पिता दीनानाथ अपना सुध खो बैठे थे। मृतक की चार पुत्रियां कु रोशन २०, कु रूचि १८, रूबी १५ संध्या १२ अपने पिता के पैर पकड़ कर रो रही थी ,जो जहां था वह वहां बेसुध पड़ा हुआ था । पुलिस के पहरे में मृतक का दाह संस्कार परशुराम स्थान के पीछे शमशान घाट पर किया गया। मृतक के बड़े पुत्र स्वतंत्र कुमार सिंह ने नम आँखों से पिता को मुखाग्नि दी। सुरक्षा की दृष्टि से दरवाजे व घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
मनियर बलिया 19 जून 2019 ।। थाना क्षेत्र के पिलूइ गाव के (फतेहपुर) निवासी मृतक अधेड़ व गिट्टी छड़ के व्यवसायी अजय सिंह को मंगलवार को खेजूरी मोड़ के पास स्थित दुकान पर पेड़ टूटने के विवाद को लेकर एक जाति विशेष के लोगों द्वारा लाठी डण्डे से मारपीट हत्या करने के मामले मनियर पुलिस मृतक के पुत्र स्वतंत्र सिह की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि सहित नौ लोगों पर सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए गांव मे दबिश डाल रही है । वहीं नौ आरोपियों में से दो ही गिरफ्तार हुए है ,अभी भी सात आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है । उधर गांव मे तनाव को देखते हुए पुलिस का पहरा बढा दिया गया है । मौके पर बज्र वाहन सहित पी ए सी लगायी गयी है । बता दे कि विगत सोमवार को मृतक अजय सिंह के खेत में लगे पौधे ट्रेक्टर से टूट गये थे। पिलूइ निवासी श्रीकिसुन भारती से पेड़ टूटने के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने पूंछताछ की ,जिसमें तूतू मैं मै हुआ था । जिससे खार खाये गांव के लोगों ने समूह बनाकर मंगलवार की सुबह मृतक के दुकान पर चढ़कर लाठी डंडो से मारपीट कर अजय सिंह व उनके दोनो पुत्र स्वतंत्र व विभाष सिंह को घायल कर दिया । जिसमें से जिला अस्पताल में अजय सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई । इस घटना गुस्साये परिजनों ने खेजूरी मोड़ पर जाम लगा दिया । यह जाम क्षेत्राधिकारी के अश्वासन पर समाप्त हुआ । उधर मृतक के पुत्र स्वतंत्र सिह की तहरीर पर मनियर पुलिस ने पिलूइ गाव के प्रधान प्रतिनिधि विशाल पटेल सहित नौ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर ,दो लोगों को गिरफ्तार कर शेष लोगों की तालाश में जुटी हुई है। बाँसडीड विधान सभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रौशन सिंह चन्दन ने अजय सिंह की नृशंस हत्या पर दुख प्रकट करते हुए प्रशासन से हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ।
बता दे कि मनियर बलिया मंगलवार की देर शाम मृतक अजय सिंह का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे । मृतक की पत्नी मीना देवी का रोते रोते बुरा हाल था, वहीं 70 वर्षीय माता माधुरी देवी अपने एकलौते पुत्र के शव पर लिपट कर रो रही थी । तो वहीं बाहर बैठे 75 वर्षीय पिता दीनानाथ अपना सुध खो बैठे थे। मृतक की चार पुत्रियां कु रोशन २०, कु रूचि १८, रूबी १५ संध्या १२ अपने पिता के पैर पकड़ कर रो रही थी ,जो जहां था वह वहां बेसुध पड़ा हुआ था । पुलिस के पहरे में मृतक का दाह संस्कार परशुराम स्थान के पीछे शमशान घाट पर किया गया। मृतक के बड़े पुत्र स्वतंत्र कुमार सिंह ने नम आँखों से पिता को मुखाग्नि दी। सुरक्षा की दृष्टि से दरवाजे व घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया था।