नगरा बलिया : हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद उल फितर
नगरा बलिया : हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद उल फितर
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 5 जून 2019 ।। नगरा कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ईद की नमाज अता करने के लिए मस्जिद और ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोग उमड़ पड़े। बच्चे से लेकर वृद्ध तक हर कोई अल्लाह की इबादत में जुट गया। वहीं ईद की बधाई देने वालों की भी कमी नहीं रही। हिंदू समुदाय के लोगों ने भी ईद की बधाई देकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की।
कस्बे के ईदगाह पर मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज पूरी अकीदत और एहतेराम के साथ कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच अता की। ईद को लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह रहा। नये परिधान में बच्चों और युवाओं की टोली ईद पर मस्ती करते देखे गए। मुस्लिमों ने मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अता करने के बाद एक दूसरे से हाथ मिला और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद घर घर जाकर ईद की बधाई देने व सेवई पीने का क्रम शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान,पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल, एम डी विनय सिंह,अखिलेश यादव, जय प्रकाश यादव, एडवोकेट शफीक अहमद, मो युनूस, कांग्रेस नेता आसिफ हाशमी, रिजवान भाई,इम्तियाज अहमद, मौला बख्स, अब्दुल्लाह शाह, मो इमरान, रामजी भाई आदि ने ईद की मुबारकबाद दी । इसके अलावा चचया, पड़री, डिहवा, नरही, जमीन पडसरा, ताड़ीबड़ा गांव सहित ग्रामीण इलाकों में भी ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।