डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से खदेड़े गए भासपा विधायक रामानंद बौद्ध
ए कुमार
कुशीनगर 10 जून 2019 ।।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से भासपा विधायक रामानंद बौद्ध को भाजपाइयों से खदेड़ दिया। डिप्टी सीएम सोमवार को कुशीनगर एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर से उतरने के पूर्व यह घटना घटी। डीएम ने बौद्ध को सुरक्षा प्रदान कर एयरपोर्ट की सीमा से बाहर निकलवाया। इस दौरान बौद्ध व भासपा मुर्दाबाद व कई आपतिजनक नारे लगाएं गए। सोमवार को दो बजे के करीब डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए सांसद विजय दूबे, विधायक रजनीकांत समेत बड़ी संख्या में भाजपा व हियुवा के कार्यकर्ता मौजूद थे। जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र जिला प्रशासन की कमान सम्भाले थे। इसी दौरान भासपा विधायक की गाड़ी एयरपोर्ट पर पहुंची। गाड़ी से उतरते ही भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। जमकर भासपा विधायक मुर्दाबाद, योगी मोदी को गाली देने वाले वापस जाओ समेत भासपा विधायक की कौन दवाई.... आदि कई अभद्र नारे लगाए गए। स्थिति गम्भीर होती देख डीएम ने भासपा विधायक को तत्काल सुरक्षा घेरे में लेने का आदेश दिया। विधायक को सुरक्षा प्रदान कर पुलिस ने उनको एयरपोर्ट से बाहर निकलवाया। विधायक ने इस पर कुछ कहने से इंकार किया है।