Breaking News

बलिया : राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर के हाथों मेडल वितरण के साथ संपन्न हुआ विहान पब्लिक स्कूल का समर कैंप

राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर के हाथों मेडल वितरण के साथ संपन्न हुआ विहान पब्लिक स्कूल का समर कैंप



बलिया 4 जून 2019 ।।शहन के समीप पकड़ी ग्राम सभा स्थित विहान पब्लिक स्कूल में विगत 15 दिनो से चल रहे समर कैम्प का मंगलवार को समापन राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की मौजूदगी में हुआ। समर कैम्प में बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्यतः योग,व्यायाम,हॉकी प्रतियोगिता, वॉलीबाल,कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल, संगीत, नृत्य इत्यादि कार्यक्रम शमिल रहे।सांसद श्री शेखर ने बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने हेतु बहुत उपयोगी है । कहा कि वे स्वयं प्रतिदिन योग करते हैं एवं इससे लाभान्वित होते है।हॉकी, कबड्डी, खो-खो जैसो खेलो में बच्चो की रूचि को देखने के बाद श्री शेखर ने सराहना की ।इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को श्री शेखर ने  मेडल प्रदान किया।विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद कुमार उपाध्याय ने विद्यालय संचालन समिति द्वारा किये गये इस अनूठे प्रयोग की प्रशंसा की और कहा कि इससे नौनिहालो मे पढाई के साथ-साथ खेलो के प्रति रूचि बढेगी। उन्होने आयोजनकर्ता शिक्षको मो0 शमीउल्लाह, गोपाल सर,मिस संगम, सरफराज सर, गोविन्द सर आदि को समर कैंप के सफल आयोजन पर बधाई दी। स्कूल के शैक्षिक निदेशक त्रिविक्रम उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य सी.एल साहू ने समरकैम्प में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षक एवं बच्चो की प्रशंसा की एवं भविष्य में समय समय पर बच्चो के विकास हेतु ऐसे कार्यक्रमो के आयोजन का आश्वासन दिया।विद्यालय के मैनेजर नीतीश कुमार उपाध्याय ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनायक नाथ उपाध्याय, आनन्द उपाध्याय, लिया मिश्रा, हैप्पी यादव, सुर्यांश उपाध्याय, अदिती गुप्ता, निशांतयादव, लक्ष्मी, धीरज यादव, राहुल यादव, आकृती वर्मा इत्यादि ने सहभागिता की।