बलिया : दो किशोरों के गंगा में डूबने से हुई मौत , शव की तलाश जारी
दो किशोरों के गंगा में डूबने से हुई मौत , शव की तलाश जारी
बलिया 26 जून 2019 ।। स्थानीय माल्देपुर के सामने गंगा घाट पर नहाते समय दो किशोरों के गहरे पानी मे चले जाने से डूब जाने की खबर है । अपने बच्चों के डूब जाने की खबर सुनते ही परिजन बिलाप करते हुए गंगा तट पर पहुंचकर शवो की बहुत तलाश किये पर सफलता हाथ नही लग पायी है । खबर लिखे जाने तक तलाश जारी थी ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शहबाज उर्फ सरल (16) व शाहबुद्दीन(17) निवासी बहेरी , दोनों अपने चार पांच दोस्तों के साथ गंगा नहाने माल्देपुर संगम तट पर दोपहर में गए थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। डूबने की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव की तलाश की लेकिन सफल नही हो पाए है ।
बलिया 26 जून 2019 ।। स्थानीय माल्देपुर के सामने गंगा घाट पर नहाते समय दो किशोरों के गहरे पानी मे चले जाने से डूब जाने की खबर है । अपने बच्चों के डूब जाने की खबर सुनते ही परिजन बिलाप करते हुए गंगा तट पर पहुंचकर शवो की बहुत तलाश किये पर सफलता हाथ नही लग पायी है । खबर लिखे जाने तक तलाश जारी थी ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शहबाज उर्फ सरल (16) व शाहबुद्दीन(17) निवासी बहेरी , दोनों अपने चार पांच दोस्तों के साथ गंगा नहाने माल्देपुर संगम तट पर दोपहर में गए थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। डूबने की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव की तलाश की लेकिन सफल नही हो पाए है ।