Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण, तालाब सफाई के लिये किया श्रमदान

सीएम योगी ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण, तालाब सफाई के लिये किया श्रमदान
ए कुमार

गोरखपुर 22 जून 2019 ।।
सीएम योगी गोरखपुर कसया पिच मार्ग से रजही मार्ग एवं ग्राम- रजही  वाया बुढ़िया माता मंदिर मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण कर। साथ ही साथ गोरखपुर कसया पिच मार्ग से ग्राम रजनी मार्ग वाया बुढ़िया माता मंदिर के परिसर में स्थित तालाब में जल संरक्षण के अंतर्गत जलकुंभी की सफाई हेतु श्रमदान कार्य का निरीक्षण किया।
 वहीं बुढ़िया माता मंदिर के पास स्थित प्राकृतिक नाले की सफाई हेतु श्रमदान का अवलोकन भी किये।