बलिया : बीजेपी जिलाध्यक्ष के रौद्र रूप से सहमा मनियर थाना,आरोपियों पर संगीन दफाओं में दर्ज होंगे केस
बीजेपी जिलाध्यक्ष के रौद्र रूप से सहमा मनियर थाना,आरोपियों पर संगीन दफाओं में दर्ज होंगे केस
मनियर बलिया 10 जून 2019 ।।
बलिया जनपद में रविवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष बिनोद शंकर दुबे और सैकड़ो कार्यकर्त्ताओ का मनियर थाने पर रौद्र रूप से बलिया का पुलिस प्रशासन सकते में आ गया । इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे से मोबाइल से बात कर सम्बन्धित आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया , तब मामला शांत हुआ ।
बता दे कि मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में मुनि ब्रह्म बाबा मन्दिर के पुजारी लखन दास के ऊपर तीन दिन पूर्व कथित रूप से हमला करके घायल कर दिया गया था । वही हमले में शामिल बताये जा रहे छः आरोपियों को पकड़कर सोमवार को मनियर पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया।वहीं उक्त गांव में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए अभी भी एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । उधर ग्रामीणों के काफी मान मनौवल के बाद मन्दिर के पुजारी ने अन्न जल ग्रहण किया। बताते चलें कि शुक्रवार की रात 2:00 बजे भोर में खेत से शौच कर वापस लौटते समय एक वर्ग विशेष के आधा दर्जन से उपर उक्त गांव के युवकों ने मौनी ब्रह्म स्थान के पुजारी के उपर कथित तौर पर जान लेवा हमला किया। जिसके संदर्भ में पुजारी लखनदास ने चार नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था ।आरोपियों व पुलिस की मिलीभगत में आरोपियो पर साधारण धारा में अभियोग पंजीकृत करने के मामले को लेकर रविवार के दिन भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दूबे के नेतृत्व में ग्रामीणो ने पुजारी के साथ थाना परिसर में जमकर बवाल काटा। जिसमें आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर आरोपियो को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था अपने उपर हुए हमले से अहात पुजारी ने समुचित कार्रवाई न होने तक अन्न जल ग्रहण नहीं करने का हठ ठान ली थी। पुलिस अधीक्षक बलिया के फोन द्वारा उचित कार्यवाही के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ।ग्रामीणों के आक्रोश व पुजारी के हठ व जिलाध्यक्ष के कड़े तेवर को भाँप मनियर पुलिस ने सोमवार को पुजारी पर हमले के आरोपी बड़ागांव निवासी सलमान ,अरमान पुत्रगण कुर्बान, समद पुत्र हनान ,साहिब उर्फ जुबेद पुत्र असरफ, कईम पुत्र वकील ,राजा अली उर्फ सीब्बू पुत्र करीम सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को भेज दिया।वहीं गांव सुरक्षा की दृष्टि व शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से मुनि ब्रह्म बाबा के स्थान बड़ागांव पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। ग्रामीणों के मान मनौवल पर पुजारी लखन दास ने अपना अनशन तोड़ दिया है।इस संदर्भ में थाना धयक्ष मनियर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि पुजारी से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चलान कर दिया गया है और गांव में शान्ति व्यवस्था में विघटन पैदा करने वाले कुछ और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की जायेगी व गांव की शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वाले को किसी किमत पर बक्सा नहीं जायेंगा ।
मनियर बलिया 10 जून 2019 ।।
बलिया जनपद में रविवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष बिनोद शंकर दुबे और सैकड़ो कार्यकर्त्ताओ का मनियर थाने पर रौद्र रूप से बलिया का पुलिस प्रशासन सकते में आ गया । इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे से मोबाइल से बात कर सम्बन्धित आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया , तब मामला शांत हुआ ।
बता दे कि मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में मुनि ब्रह्म बाबा मन्दिर के पुजारी लखन दास के ऊपर तीन दिन पूर्व कथित रूप से हमला करके घायल कर दिया गया था । वही हमले में शामिल बताये जा रहे छः आरोपियों को पकड़कर सोमवार को मनियर पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया।वहीं उक्त गांव में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए अभी भी एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । उधर ग्रामीणों के काफी मान मनौवल के बाद मन्दिर के पुजारी ने अन्न जल ग्रहण किया। बताते चलें कि शुक्रवार की रात 2:00 बजे भोर में खेत से शौच कर वापस लौटते समय एक वर्ग विशेष के आधा दर्जन से उपर उक्त गांव के युवकों ने मौनी ब्रह्म स्थान के पुजारी के उपर कथित तौर पर जान लेवा हमला किया। जिसके संदर्भ में पुजारी लखनदास ने चार नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था ।आरोपियों व पुलिस की मिलीभगत में आरोपियो पर साधारण धारा में अभियोग पंजीकृत करने के मामले को लेकर रविवार के दिन भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दूबे के नेतृत्व में ग्रामीणो ने पुजारी के साथ थाना परिसर में जमकर बवाल काटा। जिसमें आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर आरोपियो को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था अपने उपर हुए हमले से अहात पुजारी ने समुचित कार्रवाई न होने तक अन्न जल ग्रहण नहीं करने का हठ ठान ली थी। पुलिस अधीक्षक बलिया के फोन द्वारा उचित कार्यवाही के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ।ग्रामीणों के आक्रोश व पुजारी के हठ व जिलाध्यक्ष के कड़े तेवर को भाँप मनियर पुलिस ने सोमवार को पुजारी पर हमले के आरोपी बड़ागांव निवासी सलमान ,अरमान पुत्रगण कुर्बान, समद पुत्र हनान ,साहिब उर्फ जुबेद पुत्र असरफ, कईम पुत्र वकील ,राजा अली उर्फ सीब्बू पुत्र करीम सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को भेज दिया।वहीं गांव सुरक्षा की दृष्टि व शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से मुनि ब्रह्म बाबा के स्थान बड़ागांव पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। ग्रामीणों के मान मनौवल पर पुजारी लखन दास ने अपना अनशन तोड़ दिया है।इस संदर्भ में थाना धयक्ष मनियर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि पुजारी से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चलान कर दिया गया है और गांव में शान्ति व्यवस्था में विघटन पैदा करने वाले कुछ और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की जायेगी व गांव की शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वाले को किसी किमत पर बक्सा नहीं जायेंगा ।