Breaking News

लड़की के पिता पुलिस विभाग में एस. आई. पद पर तैनात फिर भी नही दिला पा रहे बेटी को इंसाफ

लड़की के पिता पुलिस विभाग में  एस. आई. पद पर तैनात फिर भी नही दिला पा रहे बेटी को इंसाफ
ए कुमार

सलेमपुर 7 जून 2019 ।।
कानून का रखवाला दरोगा भी प्रशासन के रवैया से उदास

सलेमपुर सीओ पर मामले को दबाने का लगाया आरोप

 सोनम पाण्डे पुत्री आम्या प्रसाद दिवेदी ग्राम अंवेडकरनगर भीखमपुर रोड थाना कोतवाली देवरिया की निवासनी है जिसकी शादी विजय पाण्डेय पुत्र रविंद्र पाण्डेय ग्राम मझवलिया थाना खुखुंदू जिला देवरिया के साथ क्षमता के अनुसार दान दहेज देकर 01/02/2019 को घर से विदा कर दिए । लड़की के विदा होने के एक हप्ते के अंदर में लड़की के ससुर ,पति ,सास ,तथा ससुराल पक्ष से लड़की के ऊपर दवाव एवं मारपीट सुरु हो गया , एक बुलट गाड़ी के मांग को लेकर उत्पीड़न दिया जाने लगा ,लड़की के पिता महाराजगंज में एस आई  पद पर नियुक्त है, चुनावी प्रतक्रिया में व्यस्त होने के वजह से लड़की से सही रूप से बात नहीं हो पा रही थी की अचानक लड़की के मौत की खबर सुनकर दरोगा आम्या प्रसाद दिवेदी को हार्ट अटैक आ गया और वह अस्पताल पहुंच गए  घर में मातम का माहौल बन गया सभी लोग लड़की के पिता की बचने की उम्मीद भगवान से लगा बैठे जैसे तैसे मामला धीरे धीरे शांत हुआ लड़की के पिता होनी और अनहोनी  की तहरीर लेकर थाना खुखुंदू पहुंचे जिसमे लड़की के ससुराल वालो के ऊपर मुकदमा लिखवाया दस में से दो को जेल भेजा गया वही आठ आजादी से घूम रहे है । लड़की के पिता आम्या प्रसाद दिवेदी दरोगा महाराजगंज का आरोप है की उनके लड़की की मौत दहेज उत्पीड़न से हुई और जिसके अपराधी आज भी घूमा रहे है तथा सलेमपुर सी ओ रुपया लेकर इस मामले को रफा दफा करना चाहते है जिसकी गुहार नवविवाहित लड़की के पिता आम्या प्रसाद दिवेदी न्याय के लिए लगाते फिर रहे है l