Breaking News

गोरखपुर : विश्व साइकिल दिवस पर धराधाम परिवार ने निकाली साइकिल रैली,धराधाम परिवार ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व साइकिल दिवस पर धराधाम परिवार ने निकाली साइकिल रैली,धराधाम परिवार ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ए कुमार

गोरखपुर 3 जून 2019 ।।

पर्यावरण संरक्षण हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर विश्वस्तरीय धराधाम गोरखपुर के तत्वावधान में धराधाम परिसर भस्मा से एक साइकिल यात्रा निकाली गई जिसे हरी झंडी दिखाकर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री शिवसागर तिवारी ने रवाना किया । जिसमें  लोगों को सप्ताह में एक दिन साइकिल से चलने के लिए संकल्प लिया  स्वास्थ्य भी अनुकूल भी रहे और पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सके ।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शिवसागर तिवारी ननें कहा कि पर्यावरण प्रदूषण पूरे विश्व के मानव एवम जीव जंतुओं के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।जो चिंता का विषय है हमें पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए ।साइकिल चलायें एवम पेड़ पौधे अवश्य लगाएँ।तभी हमारा जीवन सुरक्षित हो सकेगा।

धराधाम प्रमुख मनीषी डॉ सौरभ पाण्डेय द्वारा संकल्प दिलाया गया कि हम सभी साइकिल सप्ताह में एक दिन जरूर चलाएंगे ताकि पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति तो मिले है और ईंधन की भी बचत हो साथ ही साथ स्वास्थ्य अनुकूल रहे।
डॉ रत्नेश कुमार पाण्डेय नें पर्यावरण प्रदूषण के भयावहता पर प्रकाश डाला वही अमित पाण्डेय एवम गौतम पाण्डेय ने लोगों को साइकिल चलाकर सायकिल के प्रति जागरूक करने का भी वचन दिया।

इस अवसर पर  मनीषी डॉ सौरभ पाण्डेय,निदेशक त्रियोगी नारायण पाण्डेय धराधाम के निदेशक सूर्यप्रकाश पाण्डेय,सोमनाथ पाण्डेय, रत्नाकर त्रिपाठी,डॉ सतीशचन्द्र शुक्ला,कृपाशंकर राय,धराधाम के आई टी निदेशक प्रेम पाण्डेय, गौतम पाण्डेय,एन अंसारी,नीरज बाबा,अच्छेलाल यादव पूर्व केंद्रीय पुलिस गुड्डू गुप्ता,,गुरु,दुर्गेश यादव,गोविंद पाण्डेय,गुलाब पाण्डेय,अनुराग चौरसिया, शुभम सिंह,देवब्रत पाण्डेय,अजय त्रिपाठी,दीपेश निषाद,अमित पाण्डेय युवा नेता,दीपक पाण्डेय,रामलखन निषाद,शिवम त्रिपाठी, शुभम पाण्डेय,अन्टू पाण्डेय,आदि धराधाम के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।