Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की मुहिम : गर्मी को भगाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना है, मुहिम का हिस्सा बनिये,पेड़ लगाइये हमे फोटो भेजिये

बलिया एक्सप्रेस की मुहिम : गर्मी को भगाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना है, मुहिम का हिस्सा बनिये,पेड़ लगाइये हमे फोटो भेजिये


बलिया 16 जून 2019 ।। बलिया एक्सप्रेस
हिंदी साप्ताहिक और न्यूज पोर्टल को पूर्वांचल के सबसे चहेता , विश्वसनीय न्यूज पोर्टल बनाने के लिये सभी पाठकों को बलिया एक्सप्रेस परिवार सादर नमन वन्दन करता है । यही नही आप सभी सुधि पाठको का प्यार दुलार ही है कि बलिया एक्सप्रेस मात्र 1 वर्ष में 6 लाख 50 हजार से अधिक पाठको का देश मे ही नही विदेशो में (अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड,कनाडा, सऊदी अरब ,कतर, ईरान, आस्ट्रेलिया, जर्मनी आदि दर्जन भर से अधिक देशो में ) भी भरोसेमंद और पसंदीदा न्यूज पोर्टल बन गया है । इसको इस मुकाम तक पहुंचाने में हमारे प्रमुख सहयोगियों में ए कुमार, कुलदीपक पाठक, डॉ सुनील कुमार ओझा , संतोष कुमार शर्मा , मनीष कुमार ,दिग्विजय सिंह ,राणा सिंह , संजीव बाबा,विवेक जायसवाल,वृजेश सिंह, संतोष द्विवेदी , बच्चा सिंह ,
वैष्णवी अग्रवाल, अमित कुमार वर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग और योगदान है ।


बलिया एक्सप्रेस अपने ऐसे ही जुझारू सहयोगियों के बल पर एक और कठिन अभियान शुरू करने जा रहा है । गर्मी को पछाड़ने की मुहिम की शुरुआत की गयी है । इस मुहिम का नाम है - गर्मी को भगाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना है, मुहिम का हिस्सा बनिये,पेड़ लगाइये हमे फोटो भेजिये 
इसमें देश प्रदेश विदेश कही के भी बलिया एक्सप्रेस के पाठक हो भाग ले सकते है । इसमें करना सिर्फ यही है कि एक पेड़ लगाइये और अपना फोटो हमे भेजिये , हम आपका फोटो और पूरा परिचय अपने न्यूज पोर्टल पर न्यूज के रूप में डालेंगे और आपको हरियाली प्रेमी का नाम और नम्बर देंगे । यह मुहिम इस लिये शुरू की गयी है कि  आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत है। आप और हम सभी कब तक AC का सहारा लेंगे, आज के समय में लगभग 100 करोड़ पेड़ की ज़रूरत है और अभी गर्मी ने तो अपना तेवर दिखाना शुरू ही   किया है ।आप सभी देख रहे हैं कि 45 से 49 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी। अभी से आगामी वर्षो में गर्मी का क्या सितम होगा समझकर पौधे लगाने होंगे क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे कम से कम 5  साल लग जाएंगे। बारिश का मौसम शुरू होने वाला है आप सभी महानुभावों से निवेदन कम से कम एक पेड़ इस महिने ज़रूर लगाएं । अब बारिश आने वाली हैं एक पेड़ ज़रूर लगाए और बलिया एक्सप्रेस की इस मुहिम के साथ साथ देश के लोगों और अपने को गर्मी से बचाने के लिए एक कदम बढ़ाएं और एक पेड़ लगाएं। साथियो जो लोग पेड़ लगाएं वह एक सेल्फी फोटोग्राफी बलिया एक्सप्रेस के निम्न मोबाइल नंबरों पर भेजें ताकि इस मुहिम में आपका भी नाम दर्ज हो और आप की भी तस्वीर सम्मिलित हो सके।

मधुसूदन सिंह (प्रधान संपादक)
  मो-- 8318958506

कुलदीपक पाठक (ब्यूरो प्रमुख देवरिया)--8957018581

साथ बलिया एक्सप्रेस के अन्य सहयोगियों के नम्बर पर भी आप भेज सकते है अपनी सेल्फी वाला फोटो और अपना परिचय (, नाम पता और वर्तमान कार्य भार/व्यवसाय)