नगरा बलिया : बिना लाइसेंस के दवा की दुकानों का संचालन नही ,दावा हवा हवाई
बिना लाइसेंस के दवा की दुकानों का संचालन नही ,दावा हवा हवाई
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा बलिया 15 जून 2019 ।। बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही दवा की दुकानों पर छापेमारी का असर दुकानों पर नहीं है। गोठाई चट्टी पर दुकान सीज का दावा ठोक रहे अफसरों का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। एक दुकान को सीज कर दो दुकानों का दावा ठोक रहे है।
थाना क्षेत्र के गोथाई चट्टी पर शुक्रवार को बलिया, मऊ, आजमगढ़ की टीम ने दो दुकानों पर छापेमारी की। अफसरों ने दो दवा की दुकानो की जांच की। अफसरों का दावा है बगैर लाइसेंस की दवा की दुकान संचालित थी। इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की गई थी। शिकायत के आधार पर तीन जिलों के दवा निरीक्षकों की जांच टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान कोई कागजात नहीं मिलने पर अफसरों ने नगरा थाने पर दवा की सुपुर्दगी दे दी तथा वहीं दो दुकानों को सीज करने का दावा भी किया किन्तु एक दुकान तो शुक्रवार से सीज बताई जा रही लेकिन दुसरी दुकान खुली हुई हैं। इसलिए खुली हुई दुकान जांच टीम की दावे की पोल खोल रही है।
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा बलिया 15 जून 2019 ।। बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही दवा की दुकानों पर छापेमारी का असर दुकानों पर नहीं है। गोठाई चट्टी पर दुकान सीज का दावा ठोक रहे अफसरों का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। एक दुकान को सीज कर दो दुकानों का दावा ठोक रहे है।
थाना क्षेत्र के गोथाई चट्टी पर शुक्रवार को बलिया, मऊ, आजमगढ़ की टीम ने दो दुकानों पर छापेमारी की। अफसरों ने दो दवा की दुकानो की जांच की। अफसरों का दावा है बगैर लाइसेंस की दवा की दुकान संचालित थी। इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की गई थी। शिकायत के आधार पर तीन जिलों के दवा निरीक्षकों की जांच टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान कोई कागजात नहीं मिलने पर अफसरों ने नगरा थाने पर दवा की सुपुर्दगी दे दी तथा वहीं दो दुकानों को सीज करने का दावा भी किया किन्तु एक दुकान तो शुक्रवार से सीज बताई जा रही लेकिन दुसरी दुकान खुली हुई हैं। इसलिए खुली हुई दुकान जांच टीम की दावे की पोल खोल रही है।