Breaking News

बलिया : स्वास्थ्य विभाग हुआ तैयार ,हर रविवार को करेगा मच्छरों पर वार

बलिया : स्वास्थ्य विभाग हुआ तैयार ,हर रविवार को करेगा मच्छरों पर वार


बलिया, 4 जून 2019 :मच्छर जनित रोगों से छुटकारा पाने के लिए मलेरिया विभाग द्वारा जनसमान्य को जागरूक करने के लिए गत दिवस अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी एवं वेक्टर बार्न के नोडल अधिकारी डॉ0 जे0आर0 तिवारी की अगुवाई में "हर रविवार मच्छर पर वार” तथा “हमने ये ठाना है मलेरिया को भगाना है” का नारा देकर एक रैली ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेन्टर से निकाली गई जो कचहरी चौराहे पर जाकर समाप्त हुई।
रैली समापन के बाद नोडल अधिकारी डॉ0 जेआर तिवारी ने बताया कि मच्छर जनित रोगों से छुटकारा पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले में जून के महीने में मलेरिया माह मनाया जा रहा है। मच्छरों के लार्वा छोड़ने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही है जिसमें सप्ताह में एक बार कूलर, पानी के भरे पात्रों आदि की साफ-सफाई के लिए “हर रविवार मच्छर पर वार” स्लोगन से प्रेरित किया जा रहा है।
बरसात से पूर्व ही महकमा अलर्ट होकर मच्छरों के लार्वा छोड़ने से पूर्व ही खत्म करने का प्रयास कर रहा है। मच्छर जनित बीमारी खासकर मलेरिया से निपटने के लिए सरकार ने जून माह को घोषित किया है। इसमें पूरे महीने स्वास्थ्य विभाग की टीम आशा व एएनएम घर-घर दस्तक देकर मच्छरों से होने वाले रोग व बचाव के बारे में जागरूक करने का कार्य करेंगी। इसके अलावा विभाग सीएचसी-पीएचसी स्तर पर भी स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्कूल, पंचायत भवन, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जागरूकता फैला रहा है।
सप्ताह में रविवार का दिन इसलिए चुना गया है ताकि छुटी होने पर सरकारी-प्राइवेट कर्मचारी नौकरी पेशा करने वालों के साथ अन्य लोगों को भी साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जा सके। बरसात के समय मच्छर लार्वा छोड़े इसके पूर्व ही विभाग पानी रूकने वाले जगहों, छतों से बेकार कबाड़, टायर, गमले आदि हटाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इन्हीं जगहों पर पानी ठहरने से लार्वा कारगर होकर मलेरिया फैलाने में मददगार साबित हो जाता है। इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों की नालियों मं  जमा सिल्ट व झाड़-झंखाड़ की सफाई के लिए पंचायतीराज विभाग व नगर में निकायों में अधिशासी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी आरपी निरंजन ने बताया कि मच्छरों को मारने के लिए सप्ताह में एक बार साफ-सफाई की आदत को रूटीन में ले आएं तो मच्छर जनित रोगों से मुक्ति में मदद मिलेगी। सीएसची-पीएचसी पर पोस्टर व पैम्फलेट, हैंड बिल भेजकर आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में मलेरिया से पीड़ित होने पर किसी भी अस्पताल में निःशुल्क उपचार ले सकते हैं।
इस अवसर पर मलेरिया विभाग के डॉ. नीलोत्पल कुमार ए0एम0ओ0, डॉ. उपेन्द्र सिंह, रागिनी वीबीडी कन्सल्टेन्ट, कृष्ण कुमार पाण्डेय मलेरिया निरीक्षक, रजत शुक्ला, विनय, धीरज मलेरिया निरीक्षक, प्रियंका कुमारी माइक्रोबायोलाजिस्ट, शालिनी यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।