Breaking News

बलिया : निस्तारण की सत्यता जांचने मौके पर पहुंचे डीएम एसपी

 निस्तारण की सत्यता जांचने मौके पर पहुंचे डीएम एसपी


 बांसडीह बलिया 18 जून 2019 ।।

इस बार का समाधान दिवस कुछ अलग रहा। बांसडीह तहसील में शिकायत सुनने के दौरान डीएम भवानी सिंह खंगारौत एक शिकायत के निस्तारण की जांच के लिए कस्बा में विवाद स्थल पर पहुंच गए। वहां उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की और लेखपाल कानूनगों की कार्यशैली सम्बन्धी पूछताछ की। पाया कि न तो नजरीनक्शा बनाया गया और न ही शिकायतकर्ता को ठीक से सुना गया है। किसी तीसरे व्यक्ति से भी जानकारी लेने का कोई प्रमाण नहीं मिला। इस पर निस्तारण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लेखपाल—कानूनगो को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि इस बार सिर्फ चेतावनी दे रहा हूं, अगली बार ऐसी गलती मिली तो सीधे निलंबन होगा। वहीं तहसीलदार से कहा कि पुरस्कार व दण्ड दोनों के माध्यम से तहसील की व्यवस्था को सुधारें। इसी दौरान जिलाधिकारी ने वहां मुकदमा लड़ रहे वादी व प्रतिवादी को भी बातचीत के माध्यम से मिलाया।