बलिया : लगातार दूसरे दिन एसडीएम व तहसीलदार की टीम ने की प्लास्टिक के होलसेलरो के गोदामो पर छापेमारी , भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग और थर्माकोल बरामद
बलिया : लगातार दूसरे दिन एसडीएम व तहसीलदार की टीम ने की प्लास्टिक के होलसेलरो के गोदामो पर छापेमारी , भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग और थर्माकोल बरामद
बलिया 23 जून 2019 ।। शनिवार को मूसलाधार बारिश के बीच आधा दर्जन से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक के बैग और थर्माकोल के सामान के होलसेलरो के गोदामो के सील करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने आज भी अपना अभियान जारी रखा । एसडीएम सदर अश्वनी कुमार , तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा की टीम ने आज महावीर घाट स्थित एक गोदाम पर छापेमारी करके भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां बैग और थर्माकोल के सामान बरामद करने के उपरांत गोदाम को सील कर दिया । प्रशासन के इस अभियान से प्लास्टिक के बैग बेचने वालों में हड़कम्प मच गया है । सब्जी मार्केट में भी अब सब्जी खरीदने पर प्लास्टिक की थैली नही मिल रही है । छापेमारी करने वाली टीम में सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह , नायब तहसीलदार जया सिंह , शहर कोतवाल विपिन सिंह , चौकी इंचार्ज बिचलाघट , ईओ डीके विश्वकर्मा ,अशोक सिंह , अशोक वर्मा,रविन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, श्याम जी, अलीम खान , भारत भूषण मिश्र , इमरान , संजय सिंह के साथ ही नगर वालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
बलिया 23 जून 2019 ।। शनिवार को मूसलाधार बारिश के बीच आधा दर्जन से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक के बैग और थर्माकोल के सामान के होलसेलरो के गोदामो के सील करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने आज भी अपना अभियान जारी रखा । एसडीएम सदर अश्वनी कुमार , तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा की टीम ने आज महावीर घाट स्थित एक गोदाम पर छापेमारी करके भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां बैग और थर्माकोल के सामान बरामद करने के उपरांत गोदाम को सील कर दिया । प्रशासन के इस अभियान से प्लास्टिक के बैग बेचने वालों में हड़कम्प मच गया है । सब्जी मार्केट में भी अब सब्जी खरीदने पर प्लास्टिक की थैली नही मिल रही है । छापेमारी करने वाली टीम में सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह , नायब तहसीलदार जया सिंह , शहर कोतवाल विपिन सिंह , चौकी इंचार्ज बिचलाघट , ईओ डीके विश्वकर्मा ,अशोक सिंह , अशोक वर्मा,रविन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, श्याम जी, अलीम खान , भारत भूषण मिश्र , इमरान , संजय सिंह के साथ ही नगर वालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे ।