Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी ने लगायी स्वास्थ्य अधिकारियों की क्लास

सीएम योगी ने लगायी स्वास्थ्य अधिकारियों की क्लास
  ए कुमार

 गोरखपुर 22 जून 2019 ।।
  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे पर काफी सख्त दिखे ।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी । साथ में उनको यह भी हिदायत दी कि विभाग की तरफ से किसी भी तरह की गलती को स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसी स्थिति में अधिकारी अपना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें । साथ ही चेताया कि हमारी सरकार गरीबों के पक्ष में कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है सरकार की योजनाओं का लाभ हर एक परिवार को मिलना चाहिए  । योजनाओ के लाभ पहुंचाने में कोताही बड़ी महंगी पड़ेगी ।
 बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दौरे के दूसरे दिन गोरखपुर जिले में मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग में  किसानों को सम्मानित किया और करोड़ों की लागत से चार विभागों का शिलान्यास किया । साथ ही महिला छात्रावास का शुभारंभ किया ।उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुसमी जंगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर पर पहुंचकर  माता रानी का दर्शन करने के बाद पौधे लगाएं, जलकुम्भी सफाई में श्रमदान किया । वहां के पोखरे की साफ-सफाई और जल संरक्षण की बात कही ।उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर और बस्ती मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । बिहार में हो रही मासूमों की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर दिखे और उन्होंने गोरखपुर बस्ती मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बैठक की । बैठक में सबसे पहले उन्होंने पूर्व में निर्धारित अभियान के क्रियान्वयन में कहां तक स्वास्थ्य विभाग पहुंचा है और सफलता कितनी मिली है , इसकी समीक्षा की ।उन्होंने कहा कि इस मस्तिष्क ज्वर बीमारी से निजात के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास करें और इस पर गंभीर हो । बीमारी पर अंकुश लगाने में अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभाये, सरकार जो कमी होगी उसको पूरा करेगी । घंटे तक चले समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दस्तक अभियान में जागरूकता लाने ,जल जनित बीमारी, वेक्टर जनित बीमारी,पर प्रभावी रोकथाम के प्रयास के साथ ही स्वच्छता के प्रति सचेत रहने की नसीहत भी अधिकारियों को दी ।
 इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एन्सेफेलाइटिस आईसीयू वार्ड का औचक निरीक्षण भी किया जहां सब कुछ ठीक-ठाक मिला ।

बाइट/योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश