Breaking News

नगरा बलिया : प्रशासन की चौकसी से साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वाले के मंसूबे हुए फेल , चौकसी जारी


 प्रशासन की चौकसी से साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वाले के मंसूबे हुए फेल , चौकसी जारी
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 27 जून 2019 ।। थाना क्षेत्र के खैरा चक हेतीम (गौरा मदनपुरा) गांव के शांति पूर्ण माहौल में सम्प्रदायिक रंग घोलने के प्रयास को प्रशासन ने अपनी चौकसी की वजह से ऐसे लोगो के मनसूबे को कामयाब नही होने दिया है। बता दे कि गांव के एक धार्मिक स्थल पर बुधवार की रात चढ़ाई गई चादर पर अज्ञात लोगों ने लकड़ी आदि रखकर के आग लगा दी। जिससे चादर जलकर राख हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस धार्मिक स्थल की रंगाई पुताई करने के बाद नई चादर चढ़ाई। पुलिस इस घटना से इन्कार कर रही है।
      खैरा चक हेतीम गांव में 20 जून की रात में छेड़खानी को लेकर दो समुदाय आपस में भीड़ गए, जिसमें एक समुदाय के लोगो ने एक समुदाय की युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था और एक वृद्ध की सदमे से मौत हो गई थी। पुलिस तत्परता दिखाते हुए सात लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर छः लोगो को पकड़ कर चालान कर दी। इस घटना के बाद गांव में पुलिस तैनात है। किन्तु एक संप्रदाय के कुछ लोग गांव में जहर घोलने में लगे हुए है। दो दिन पहले पड़ोस की एक गांव में कुछ लोगो द्वारा बैठक की गई और सैकड़ों लोगो के साथ खैरा चक हेतीम गांव के तरफ कूच कर दिए। इसकी भनक गांव में तैनात पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी आला अफसर को दी। मौके पर कूच किए लोगो से पहले भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। जिससे इनके मनसूबों पर पानी फिर गया किन्तु बुधवार की रात गांव से बाहर धार्मिक स्थल पर चढ़ाई गई चादर पर लकड़ी आदि रखकर आग लगा दी गई। घटना की जानकारी सुबह होते ही गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस धार्मिक स्थल पर रंगाई पुताई कराने के बाद नई चादर धार्मिक स्थल पर चढ़ा कर  माहौल को शांत कराया। थानाध्यक्ष यादवेन्द्र पांडेय ने चादर जलाने की घटना से इंकार किया। कहे कि किसी ने धार्मिक स्थल पर दीपक जलाया था, उससे चादर जल गई।