बलिया : संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने किया सक्रिय रोगी खोजी अभियान का स्थलीय निरीक्षण
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने किया सक्रिय रोगी खोजी अभियान का स्थलीय निरीक्षण
बलिया 19 जून 2019 ।। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य (सी०एच०सी०) स्वास्थ्य भवन लखनऊ डा० ए०के० राय एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा० के०डी० प्रसाद द्वारा टीबी सक्रिय खोजी रोगी अभियान के तहत चितबड़ागावं के अंतर्गत धर्मापुर गावं में सक्रिय खोजी रोगी अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ घर घर जाकर टी०बी० के रोग, लक्षण एवं उपचार के बारे में समुदाय को जागरूक किया गया | इसके बाद संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य द्वारा सामु०स्वा०केन्द्र नरही,बलिया का निरीक्षण किया गया । उपस्थिति पंजिका,प्रसव कक्ष,वार्ड/लेबर-रूम/दवा स्टोर एवं वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया गया । साफ़-सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु निर्देश दियें गये । 108/102 एम्बुलेंस में जो मूल भूत सुविधाएं होती है उसको सुचारू से सम्पन्न कराने के सख्त निर्देश दियें गये । साथ ही टीकाकरण एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों को निष्ठा पूर्वक संचालित करने हेतु हिदायत दी गयी जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सकें । इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय ।
बलिया 19 जून 2019 ।। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य (सी०एच०सी०) स्वास्थ्य भवन लखनऊ डा० ए०के० राय एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा० के०डी० प्रसाद द्वारा टीबी सक्रिय खोजी रोगी अभियान के तहत चितबड़ागावं के अंतर्गत धर्मापुर गावं में सक्रिय खोजी रोगी अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ घर घर जाकर टी०बी० के रोग, लक्षण एवं उपचार के बारे में समुदाय को जागरूक किया गया | इसके बाद संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य द्वारा सामु०स्वा०केन्द्र नरही,बलिया का निरीक्षण किया गया । उपस्थिति पंजिका,प्रसव कक्ष,वार्ड/लेबर-रूम/दवा स्टोर एवं वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया गया । साफ़-सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु निर्देश दियें गये । 108/102 एम्बुलेंस में जो मूल भूत सुविधाएं होती है उसको सुचारू से सम्पन्न कराने के सख्त निर्देश दियें गये । साथ ही टीकाकरण एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों को निष्ठा पूर्वक संचालित करने हेतु हिदायत दी गयी जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सकें । इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय ।