Breaking News

देवरिया : मर्यादित होगा अगर बालपन, सहज सुखी होगा फिर जीवन नामक विषयक बाल समागम में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा, बड़ो को भी कर दिया अचंभित

मर्यादित होगा अगर बालपन, सहज सुखी होगा फिर जीवन नामक विषयक बाल समागम में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा, बड़ो को भी कर दिया अचंभित

देवरिया बलिया गोरखपुर समेत पांच जिलों का हुआ बाल समागम
कुलदीपक पाठक









देवरिया 9 जून 2019 ।।संत निरंकारी सत्संग भवन मुडेरा बुजुर्ग देवरिया में जोन संख्या 62 का जोन स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया गया। जिसमे 5 जिलो का क्रमशः देवरिया, बलिया, महाराजगंज , कुशीनगर एवं गोरखपुर के बाल संगतों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । आपको बता दें कि इस बार बाल समागम का थीम था मर्यादित होगा अगर बालपन, सहज सुखी होगा फिर जीवन ,थीम के आधार पर ही बच्चों ने एकल अभिनय ,समूह अभिनय, कविता गीत विचार के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत किया। देवरिया से अंजली दीपांशु एंड पार्टी ने "सतगुरु देह का नाम नहीं है सतगुरु होता ज्ञान है " सुंदर भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। कुशीनगर से वैष्णवी एंड पार्टी ने "नजर में रहते हो सतगुरु नजर नहीं आते हो "से संगतों का मन मोह लिया। वही जनपद बलिया से आए अरुण एंड पार्टी ने नाटक के माध्यम से समाज को मर्यादित जीवन जीने की कला का प्रदर्शन किया । इसी कड़ी में गोरखपुर से हर्ष रोशनी एंड पार्टी एवं आकाश एंड पार्टी ने भी नाटक के माध्यम से अपने अभिनय का लोहा मनवाया कवि दरबार में देवरिया से  बच्ची एकता ने "मर्यादित होगा अगर बालपन सहज सुखी होगा फिर जीवन" कविता पढ़ी तो वहीं दीपांशु ने "नफरतों की आग में जल रहा संसार है कुछ तो सोचो जी मानवता बीमार है"  की सुंदर कविता से सभी संगतों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी कड़ी में बलिया से अंशु ब एंड पार्टी ने "मर्यादा में रहकर संतो भक्ति करते जाना  है हर पल हर क्षण जीवन का आनंद उठाते जाना है" सुंदर भजन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  कानपुर जिले से आए हुए संत निरंकारी मंडल दिल्ली से उत्तर प्रदेश के ब्रांच कोऑर्डिनेटर  महात्मा मोहन छाबड़ा जी  ने किया उन्होंने बच्चों के मर्यादित जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं यदि हम गंभीरता से विचार करें तो पाएंगे कि किसी भी देश का सुंदर भविष्य वहां की आने वाली पीढ़ी में अच्छे संस्कार से संभव है यह तभी संभव हो सकता है जब बचपन से ही बच्चों को कर्म तथा नैतिकता की शिक्षा दी जाए उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम संचालन कमलेश गुप्ता एवं अजय जी ने संयुक्त रूप से किया जिसमें प्रमुख रुप से श्री बद्री विशाल सिंह जोनल इंचार्ज देवरिया, कमलेश त्रिपाठी प्रमुख कुशीनगर, आरके सिंह प्रमुख बलिया, गोविंद दुआ गोरखपुर , हरेरामसिंह, निर्लेप सिंह,रानी, सावित्री, सुनीता, सुनिला,अनीता, निर्मला, सपना, श्वेता,उर्मिला, ओमप्रकाश मौर्य ,महेश कुशवाहा, दिनेश ,उमेश जी, आकाश जी सुभाष गुप्ता, देवरिया मीडिया प्रभारी उपेंद्र यादव जी सहित पांचों जनपदों से आएं हुए सैकड़ों गणमान्य  महिला और पुरुष गुरू भाई मौजूद रहे।