Breaking News

नगरा की सड़कों पर पैदल रूट मार्च किये एसपी बलिया , लोगो को बताये यातायात के नियम , जाम न लगे इसके लिये ठेले खोमचे वाले को भी दी नसीहत


 नगरा की सड़कों पर पैदल रूट मार्च किये एसपी बलिया , लोगो को बताये यातायात के नियम , जाम न लगे इसके लिये ठेले खोमचे वाले को भी दी नसीहत
संतोष द्विवेदी




नगरा बलिया 25 जून 2019 ।। बलिया पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ मंगलवार की सायंकाल नगरा बाजार में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किए। इस दौरान ठेला खोमचा वाले पटरी दुकानदार, दोपहिया, तिपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा वाहन से सम्बन्धित कागजात आदि के विषय में भी जानकारी दी।
       पुलिस अधीक्षक नगरा बाजार में नगरा थानाध्यक्ष यादवेन्द्र पांडेय, पीआरओ राम दिनेश तिवारी व पुलिस बल के साथ नगरा बाजार के रसड़ा नगरा, नगरा बेल्थरा व नगरा भीमपुरा आदि मार्गो पर चक्रमण किए। जाम की समस्या के निराकरण हेतु ठेले खोमचे वालों को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समझाए, वहीं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट से सुरक्षा व उसकी उपयोगिता के बाबत जानकारी दी। दुकानदारों को भी सड़क पर सामान न रखने की हिदायत देते हुए इससे होने वाले दुर्घटनाओं के बाबत अवगत कराएं।तिपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते वक्त सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी न उतारने चढ़ाने की हिदायत दी, समझाए कि इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं बाजार में चचया के पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह से क्षेत्र व बाजार की समस्याओं के वावत जानकारी हासिल की। कहे कि बहुत जल्द सामाजिक लोगो के साथ बैठक कर इसपर चर्चा करना चाहता हूं। पुलिस अधीक्षक के चक्रमण के दौरान बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं बाजारवासियों से यातायात नियमों का पालन करते हुए शांति माहौल में कारोबार करने का सलाह दिया।