Breaking News

सिकन्दरपुर बलिया : दो मासूमो की घर से निकली शव यात्रा , दहाड़े मारने लगे परिजन, सिसक उठा पूरा गांव


 दो मासूमो की घर से निकली शव यात्रा , दहाड़े मारने लगे परिजन ,सिसक उठा पूरा गांव
संतोष शर्मा

सिकन्दरपुर(बलिया)1जून 2019 ।।क्षेत्र के हरदिया गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के दो मासूमों की एक ही साथ इंसेफेलाइटिस बीमारी से मौत हो गई।उनकी मौत के बाद  अंतिम संस्कार हेतु जब एक ही साथ उनकी अर्थी निकली गई तो समूचा गांव सिसकने लगा। जबकि परिवार वाले दहाड़ें मार कर रोने लगीं।हरदिया गांव निवासी संजय मणि तिवारी के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य मणि एवं  9 वर्षीय कृष्णमणि को बुधवार की रात उल्टी दस्त होने लगी परिवार के लोग रात में दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेल्थरा रोड ले गए।यहां मौजूद चिकित्सक डॉ लालचंद शर्मा ने कृष्णमणि को मृत घोषित कर दिया जबकि इलाज के दौरान आदित्य मणि की तबीयत में सुधार होने पर परिजन उसे घर लेकर चले गए परिजनों के अनुसार सुबह करीब  3:00 बजे आदित्य की फिर से तबीयत खराब हो गयी। उसे फिर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सको ने उसकी जांच की और वाराणसी ले जाने की सलाह दी । बताया जाता है कि वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही आदित्य ने भी दम तोड़ दिया। अपने दोनों पुत्रों की एक साथ हुई मौत कि खबर पा कर  मुंबई में नौकरी करने वाले संजय मणि त्रिपाठी हवाई जहाज से वाराणसी फिर वहां से सड़क मार्ग से गांव पहुंचे गुरुवार की रात उनके पहुंचते ही लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुट गई तथा परिजन दहाड़ें  मार कर रोने लगे ।तीन पुत्रों में से दो की मौत से पूरा गांव गम में डूबा हुआ  है ।संजय मणि त्रिपाठी आयुष चिकित्सक डॉ एस एम त्रिपाठी के छोटे भाई हैं।