फोन पर घूस मांगने वाला चकबन्दी का पेशी कानूनगो निलंबित, डीएम बलिया ने किया निलम्बित
फोन पर घूस मांगने वाला चकबन्दी का पेशी कानूनगो निलंबित, डीएम बलिया ने किया निलम्बित
बलिया 9 जून 2019: फोन पर घूस मांगने के आरोप में चकबंदी कर्ता (पेशी कानूनगो) योगेश कुमार पांडेय को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यवाही के क्रम में चकबंदी अधिकारी सदर को जांच अधिकारी नामित किया है। निलंबन अवधि में वह चकबंदी अधिकारी सदर कार्यालय से संबंध रहेंगे।
पिछले 31 मई को जनसुनवाई के दौरान ग्राम गोरपोखर, पोस्ट भेखरिया (मनियर), तहसील बांसडीह के काश्तकारों ने चकबंदी कर्ता योगेश कुमार पांडेय के विरुद्ध घुस मांगने का आरोप लगाया था। इसकी जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई। इसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी भवानी सिंह ने दोषी पेशी कानूनगो योगेश कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया। मामले की जांच के लिए चकबंदी अधिकारी सदर को नामित किया है।
बलिया 9 जून 2019: फोन पर घूस मांगने के आरोप में चकबंदी कर्ता (पेशी कानूनगो) योगेश कुमार पांडेय को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यवाही के क्रम में चकबंदी अधिकारी सदर को जांच अधिकारी नामित किया है। निलंबन अवधि में वह चकबंदी अधिकारी सदर कार्यालय से संबंध रहेंगे।
पिछले 31 मई को जनसुनवाई के दौरान ग्राम गोरपोखर, पोस्ट भेखरिया (मनियर), तहसील बांसडीह के काश्तकारों ने चकबंदी कर्ता योगेश कुमार पांडेय के विरुद्ध घुस मांगने का आरोप लगाया था। इसकी जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई। इसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी भवानी सिंह ने दोषी पेशी कानूनगो योगेश कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया। मामले की जांच के लिए चकबंदी अधिकारी सदर को नामित किया है।