गोरखपुर : नाबालिग से दुराचार का आरोपी गया जेल
गोरखपुर : नाबालिग से दुराचार का आरोपी गया जेल
ए कुमार
गोरखपुर 9 जून 2019 ।। बांसगांव के पगार गांव में एक अल्पव्यस्क बालिका के साथ दुराचार करने के आरोपी युवक सूरज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पगार निवासिनी अल्पसंख्यक वर्ग की एक अल्पव्यस्क बालिका की माँ ने शनिवार को पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया था कि गत 6 जून को सुबह 10 बजे उसकी पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच गाँव का ही एक युवक सूरज यादव पुत्र रामरूप यादव बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ गाँव के बाहर सूनसान स्थान पर ले गया। जहाँ पर सूरज ने बालिका को धमका कर उसके साथ दुराचार कर फरार हो गया।
बालिका रोते बिलखते घर पहुँची और परिजनों को आपबीती बताई तो परिजन दंग रह गये। परिजन जब उलाहना देने सूरज के घर गये तो वहाँ पर सूरज सहित उसके चाचा सुरेन्द्र यादव व अमरजीत यादव परिजनों को गाली गुप्ता तथा जान से मार डालने की धमकी देते भगा दिया। इस घटना के बावत पुलिस ने धारा 376, 323 व 506 के तहत आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस बीच सूरज कल शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आज उसे जेल भेज दिया।
ए कुमार
गोरखपुर 9 जून 2019 ।। बांसगांव के पगार गांव में एक अल्पव्यस्क बालिका के साथ दुराचार करने के आरोपी युवक सूरज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पगार निवासिनी अल्पसंख्यक वर्ग की एक अल्पव्यस्क बालिका की माँ ने शनिवार को पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया था कि गत 6 जून को सुबह 10 बजे उसकी पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच गाँव का ही एक युवक सूरज यादव पुत्र रामरूप यादव बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ गाँव के बाहर सूनसान स्थान पर ले गया। जहाँ पर सूरज ने बालिका को धमका कर उसके साथ दुराचार कर फरार हो गया।
बालिका रोते बिलखते घर पहुँची और परिजनों को आपबीती बताई तो परिजन दंग रह गये। परिजन जब उलाहना देने सूरज के घर गये तो वहाँ पर सूरज सहित उसके चाचा सुरेन्द्र यादव व अमरजीत यादव परिजनों को गाली गुप्ता तथा जान से मार डालने की धमकी देते भगा दिया। इस घटना के बावत पुलिस ने धारा 376, 323 व 506 के तहत आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस बीच सूरज कल शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आज उसे जेल भेज दिया।