गोरखपुर में छिनैती : बोलेरो ड्राइवर व खलासी ने यात्री अर्चना का लूट लिया लाखों के जेवरात व समान , पुलिस नही सुन रही फरियाद, शादी समारोह में भाग लेकर बोलेरो में लौट रही थी गोरखपुर
बोलेरो ड्राइवर व खलासी ने यात्री अर्चना का लूट लिया लाखों के जेवरात व समान , पुलिस नही सुन रही फरियाद, शादी समारोह में भाग लेकर बोलेरो में लौट रही थी गोरखपुर
ए कुमार
गोरखपुर 26 जून 2019 ।। कैंट थाना क्षेत्र में बोलेरो के ड्राइवर व खलासी मिलकर सहजनवा से आ रही गुलहरिया थाना क्षेत्र की डुमरी नंबर एक निवासी अर्चना का जेवरात लूट ली और महिला को नीचे उतार कर फरार हो गए पीड़ित महिला ने 100 नंबर पर फोन किया तो पुलिस पहुंच गई और पीड़िता को कैंट थाने भेज दी लेकिन कैंट पुलिस पीड़ित महिला का पीड़ा सुनने को तैयार नहीं थी। फिलहाल मामला क्षेत्राधिकारी की जानकारी में हो चुका है जो मदद देने के लिए तैयार हो गए मिली खबर के अनुसार गुलहरिया थाना क्षेत्र के डुमरी नंबर एक गांव की निवासी अर्चना व परिवार के अन्य महिलाएं सहजनवा के ग्राम भरपुरवा शादी में गई थी जो आज लौटते समय सहजनवा से बोलेरो वाले ने सभी को गोरखपुर के लिए बैठा लिया जो रास्ते में ही महिला का लाखों रुपए का जेवर लूट लिया तब तक बोलोरो कैंट क्षेत्र में आ गई और खलासी ने कह दिया कि गाड़ी खराब हो गई है यह कह कर सभी महिलाओं को जबरन उतार दिया महिला की प्रतिरोध करने पर उसे बाहर करते हुए फरार हो गया यह कहते रहा कि हम लोग चोर नहीं हैं। फिलहाल पीड़ित महिला कैंट थाना पहुंची और रो रो कर अपनी पीड़ा का बयान कर रही थी लेकिन खाकी वर्दी महिला की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं थी फिलहाल क्षेत्राधिकारी कैन्ट को मामले की जानकारी होने पर कार्यवाही करने हेतु तत्परता से कार्य शुरू कर दिए।
ए कुमार
गोरखपुर 26 जून 2019 ।। कैंट थाना क्षेत्र में बोलेरो के ड्राइवर व खलासी मिलकर सहजनवा से आ रही गुलहरिया थाना क्षेत्र की डुमरी नंबर एक निवासी अर्चना का जेवरात लूट ली और महिला को नीचे उतार कर फरार हो गए पीड़ित महिला ने 100 नंबर पर फोन किया तो पुलिस पहुंच गई और पीड़िता को कैंट थाने भेज दी लेकिन कैंट पुलिस पीड़ित महिला का पीड़ा सुनने को तैयार नहीं थी। फिलहाल मामला क्षेत्राधिकारी की जानकारी में हो चुका है जो मदद देने के लिए तैयार हो गए मिली खबर के अनुसार गुलहरिया थाना क्षेत्र के डुमरी नंबर एक गांव की निवासी अर्चना व परिवार के अन्य महिलाएं सहजनवा के ग्राम भरपुरवा शादी में गई थी जो आज लौटते समय सहजनवा से बोलेरो वाले ने सभी को गोरखपुर के लिए बैठा लिया जो रास्ते में ही महिला का लाखों रुपए का जेवर लूट लिया तब तक बोलोरो कैंट क्षेत्र में आ गई और खलासी ने कह दिया कि गाड़ी खराब हो गई है यह कह कर सभी महिलाओं को जबरन उतार दिया महिला की प्रतिरोध करने पर उसे बाहर करते हुए फरार हो गया यह कहते रहा कि हम लोग चोर नहीं हैं। फिलहाल पीड़ित महिला कैंट थाना पहुंची और रो रो कर अपनी पीड़ा का बयान कर रही थी लेकिन खाकी वर्दी महिला की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं थी फिलहाल क्षेत्राधिकारी कैन्ट को मामले की जानकारी होने पर कार्यवाही करने हेतु तत्परता से कार्य शुरू कर दिए।