Breaking News

लखनऊ : अधिकारियों के मोबाईल प्रेम पर मुख्यमंत्री सख़्त,बैठक में जाने से पहले मोबाइल हुए जमा, देर से पहुंचने पर प्रमुख सचिव सिचाई विभाग को नही मिली एंट्री

लखनऊ : अधिकारियों के मोबाईल प्रेम पर मुख्यमंत्री सख़्त,बैठक में जाने से पहले मोबाइल हुए जमा, देर से पहुंचने पर प्रमुख सचिव सिचाई विभाग को नही मिली एंट्री
ए कुमार


लखनऊ 12 जून 2019 ।।

बैठक के दौरान व्हाट्सएप नहीं चलेगा.

ऐसा पहली बार हुआ है कि सीएम की समीक्षा बैठक से पहले अफ़सरों के मोबाइल फोन को बाहर जमा कराया गया । 

बैठक में सभी अधिकारियों के मोबाइल फोन हुए जमा ।

अफ़सरों के साथ मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक शुरू ।

मुख्य सचिव , डीजीपी , राजस्व परिषद के अध्यक्ष , प्रमुख सचिव गृह आदि बैठक में मौजूद ।



प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश देर से पहुंचे तो उन्हें एंट्री ही नहीं मिली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शासन और जिले के अफसरों की बैठक चल रही है।

काफी देर से लोकभवन के गलियारे में टहल रहे। 


अफसरों के मोबाइल जमा कर सीएम ले रहे क्लास।