Breaking News

गोरखपुर ; सीएम के जनपद में अवैध रूप से हो रही धड़ले से मिट्टी खनन


 खनन विभाग व राजस्व तथा पुलिसकर्मी रसूख लेकर करा रहे कारोबार
 कुमार  



लखनऊ 17 जून 2019 ।। तहसील सदर चौरी चौरा सहजनवा कैंपियरगंज में माफियाओं की सैकड़ो ट्रैक्टर ट्राली
जनपद में अवैध रूप से किसानों के खेत से अवैध मिट्टी खनन कर रहे है । माफिया मिट्टी को बीघा व एकड़ में खरीदकर मिट्टी खनन कर महंगे दाम में मिट्टी बेचने का कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में मिट्टी खनन कराने में रसूख लेने वालों खनन व राजस्व विभाग तथा क्षेत्रीय पुलिस रकम वसूली पाकर धड़ल्ले से खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसा कारोबार सदर तहसील व चौरीचौरा सहजनवा एवं कैंपियरगंज में दिन व रात में रसूख के बल पर माफियाओं की ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी कार्य कर रही हैं। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में विभागीय अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों के सहमति व्यवस्था से प्रतिमाह रसूख की बेहतर व्यवस्था की प्राप्ति कर ले रहे हैं। जो कि जनता इसकी विरोध नहीं कर पा रही है, क्योंकि यदि विरोध करेंगे तो माफियाओं की तरफ से उसे नुकसान पहुंचाया जा सकता है। जिसमें खनन विभाग व राजस्व के लोग तथा क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों के इशारे पर माफियाओं का बोलबाला चल रहा है। मजे की बात रही कि मुख्यमंत्री के शहर में ईमानदारी की सबब दिलाने वाले अधिकारी अपने मातहतों के द्वारा धन कमाने में लगे हैं। यदि यही हाल रहा तो अवैध मिट्टी खनन से जिले की स्थिति बद से बदतर देखने को मिलेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क हो रही है बर्बाद
लगातार दिन व रात ट्रैक्टर ट्रालीयो के दौड़ लगाने गांव टोलो की निर्मित सड़कें टूट कर जीर्ण शीर्ण हो जा रही हैं।मिट्टी माफियाओं का बढ़ता काकस देख लोग चुप्पी साध लिए हैं तथा वही बर्बाद हो रही सड़कों के विरुद्ध स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि भी माफियाओं की टोली में समावेश कर चुप लगाए बैठ गए हैं ।ऐसे में सरकारी तंत्र भी सड़कों की बिगड़ती दशा पर आंख बंद कर ली है।आखिर टूटी सड़कों का निर्माण तो सरकार ही करायेगी। फिलहाल अवैध खनन माफियाओं का डोर स्थानीय अधिकारियों व कार्यालय की पटल लिपको तक बढ़ चुका है।