Breaking News

लखनऊ : मुलायम सिंह फिर पीजीआई में हुए भर्ती, डॉक्टरों ने किए अल्ट्रासाउंड व लिवर संबंधी टेस्ट

मुलायम सिंह फिर पीजीआई में हुए भर्ती, डॉक्टरों ने किए अल्ट्रासाउंड व लिवर संबंधी टेस्ट
ए कुमार



लखनऊ 22 जून 2019 ।।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे एक बार फिर संजय गांधी पीजीआई पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उनका अल्ट्रासाउंड किया। साथ ही ब्लड संबंधी जांच में एसजीपीटी (लिवर संबंधी) जांच की गई। हिमोग्लोबिन का स्तर भी जांचा गया।

मुलायम सिंह करीब 30 मिनट अपस्ताल में भर्ती रहे। एसजीपीजीआई के सीएमएस प्रो.  अमित अग्रवाल ने बताया कि सभी रिपोर्ट नार्मल आई है। साथ ही उन्हें कुछ परामर्श दिए गए हैं।

आपको बता दे कि इससे पहले भी कई बार नेता जी पीजीआई में भर्ती हो चुके हैं। हाल ही उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।