लखनऊ : सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर और वाराणसी में करेंगे समीक्षा बैठक , अन्य कई कार्यक्रमो में भी सीएम की रहेगी सहभगिता , बलिया में नही आएंगे सीएम
लखनऊ : सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर और वाराणसी में करेंगे समीक्षा बैठक , अन्य कई कार्यक्रमो में भी सीएम की रहेगी सहभगिता , बलिया में नही आएंगे सीएम
ए कुमार
लखनऊ 21 जून 2019 ।। 22 जून 2019 के लिये सुबह से रात्रि तक का सीएम योगी जी का कार्यक्रम जारी हो गया है । इसके तहत श्री योगी जी गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करने के बाद वाराणसी चले जायेंगे , जहां देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमो में व्यस्त रहेंगे । गुरुवार से ही माननीय मुख्यमंत्री के बलिया में भी संभावित दौरे के मद्दे नजर चल रही साफ सफाई के कार्यक्रमो पर इस सूचना पर रोक लग जायेगी कि सीएम का शनिवार को बलिया दौर नही है । सूचना विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसारमा0 मुख्यमंत्री जी दिनांक-22 जून 2019 (शनिवार) पूर्वान्ह10:00 बजे, प्रगतिशील किसानों के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे । यह
पंडित मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर में आयोजित है ।
2-पूर्वान्ह11:00 बजे, प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे।
साथ ही 210 बेड वाले महिला छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। नवसृजित 04 विभागों का शुभारंभ भी
पंडित मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर में करेंगे ।
3-पूर्वाहन 11:40 बजे, गोरखपुर कसया पिच मार्ग से रजही मार्ग एवं ग्राम- रजही वाया बुढ़िया माता मंदिर मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण करेंगे। 2-गोरखपुर कसया पिच मार्ग से ग्राम रजनी मार्ग वाया बुढ़िया माता मंदिर के परिसर में स्थित तालाब में जल संरक्षण के अंतर्गत जलकुंभी की सफाई हेतु श्रमदान कार्य का निरीक्षण करेंगे।
3-बुढ़िया माता मंदिर के पास स्थित प्राकृतिक नाली की सफाई हेतु श्रमदान का अवलोकन करेंग।
स्थान- बुढ़िया माई मंदिर परिसर।
4- अपराहन 12:45 बजे गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के स्वास्थ्य विभाग केअधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
स्थान- बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर।
5- अपराहन5:30 बजे वाराणसी जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। 6-रात्रि 9:00 बजे जनपद- वाराणसी के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। समीक्षा सर्किट हाउस वाराणसी में होगी।
ए कुमार
लखनऊ 21 जून 2019 ।। 22 जून 2019 के लिये सुबह से रात्रि तक का सीएम योगी जी का कार्यक्रम जारी हो गया है । इसके तहत श्री योगी जी गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करने के बाद वाराणसी चले जायेंगे , जहां देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमो में व्यस्त रहेंगे । गुरुवार से ही माननीय मुख्यमंत्री के बलिया में भी संभावित दौरे के मद्दे नजर चल रही साफ सफाई के कार्यक्रमो पर इस सूचना पर रोक लग जायेगी कि सीएम का शनिवार को बलिया दौर नही है । सूचना विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसारमा0 मुख्यमंत्री जी दिनांक-22 जून 2019 (शनिवार) पूर्वान्ह10:00 बजे, प्रगतिशील किसानों के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे । यह
पंडित मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर में आयोजित है ।
2-पूर्वान्ह11:00 बजे, प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे।
साथ ही 210 बेड वाले महिला छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। नवसृजित 04 विभागों का शुभारंभ भी
पंडित मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर में करेंगे ।
3-पूर्वाहन 11:40 बजे, गोरखपुर कसया पिच मार्ग से रजही मार्ग एवं ग्राम- रजही वाया बुढ़िया माता मंदिर मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण करेंगे। 2-गोरखपुर कसया पिच मार्ग से ग्राम रजनी मार्ग वाया बुढ़िया माता मंदिर के परिसर में स्थित तालाब में जल संरक्षण के अंतर्गत जलकुंभी की सफाई हेतु श्रमदान कार्य का निरीक्षण करेंगे।
3-बुढ़िया माता मंदिर के पास स्थित प्राकृतिक नाली की सफाई हेतु श्रमदान का अवलोकन करेंग।
स्थान- बुढ़िया माई मंदिर परिसर।
4- अपराहन 12:45 बजे गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के स्वास्थ्य विभाग केअधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
स्थान- बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर।
5- अपराहन5:30 बजे वाराणसी जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। 6-रात्रि 9:00 बजे जनपद- वाराणसी के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। समीक्षा सर्किट हाउस वाराणसी में होगी।