Breaking News

बलिया : आरबीएसके के मोबाइल एप का दिया प्रशिक्षण ,अब बीमारियों का होगा ऑनलाइन रिकॉर्ड

आरबीएसके के मोबाइल एप का दिया प्रशिक्षण
अब बीमारियों का होगा ऑनलाइन रिकॉर्ड


बलिया 18 जून 2019 : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के मानिटरिंग मोबाइल एप का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता और सीएमओ डॉ पी के मिश्रा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
      सिफ्सा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मोबाइल एप का सही व सुचारू रूप से संचालन करने सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गयी | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरबीएसके एप के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य, मण्डल एवं जनपद स्तर के अधिकारी भी इस एप की मदद से आरबीएसके की जमीनी हकीकत जान सकेंगे | अब आरबीएसके टीम द्वारा किये गये क्षेत्र भ्रमण की पूर्व व पश्चात समीक्षा  की पूरी जानकारी कहीं भी आसानी से मिल सकेगी |
प्रशिक्षक रोशन उमर, टेक्निकल अस्सिस्टेंट वी०डी०ए०आई० ने लोगों को एप के तकनीकी विशेषताओं एवं बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी | टीम द्वारा किये गये फाइनल अपडेशन से पूर्व यदि कोई गलती हो जाती है,तो उसे सुधारा भी जा सकेगा | एप में यह विकल्प भी दिया गया है कि यदि मोबाइल टीम की गाड़ी किसी कारणवश नहीं पहुचती है तो ‘नो’ आप्शन पर क्लिक करेंगे ताकि वैकल्पिक व्यवस्था हो सकें |  नये एप की खासियत यह है कि मोबाइल में नेटवर्क न रहने पर भी आर०बी०एस०के० चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपनी उपस्थिति तथा आंकडे ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे जैसे ही टीम नेटवर्क में आएगी, सभी आंकड़े स्वत: अपडेट हो जायेंगे | जनपदीय डीईआईसी मैनजर द्वारा एप के माध्यम से दोनों मोबाइल टीमों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी तथा आने वाली समस्याओं का निदान राज्य स्तर से कराया जायेगा । इस मौके पर डिविजनल एकाउंट मैनेजर बी०एल० यादव, आरबीएसके नोडल अधिकारी डा० हरिनन्दन प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आर०सी०एच०) डा० राजनाथ, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर पुष्पेन्द्र सिंह शाक्य, कार्यवाहक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, समस्त सी०डी०पी० ओ०, ए०बी०एस०ए०, समस्त आर०बी०एस०के० स्टाफ, जिला लेखा प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर शिव प्रकाश तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित  रहे ।