Breaking News

बलिया तहसील के भू माफियाओ की सूची जल्द होगी जारी ,सूची में नामी गिरामी स्कुलो के प्रबंधकों के भी नाम, बड़ी है भू माफिया की सूची : सूत्र

 बलिया तहसील के भू माफियाओ की सूची जल्द होगी जारी ,सूची में नामी गिरामी स्कुलो के प्रबंधकों के भी नाम, बड़ी है भू माफिया की सूची : सूत्र
मधुसूदन सिंह

बलिया 2019 ।। बलिया जनपद की सदर तहसील के भू माफियाओ की सूची जल्द जारी होने वाली है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन से बार बार भू माफियाओ की सूची मांगे जाने के क्रम में डीएम बलिया द्वारा एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव से मांगी गयी है , जिसके क्रम में एसडीएम ने तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा से ऐसे लोगो की सूची मांगी है । सूत्रों की माने तो तहसीलदार ने सभी लेखपालो से अतिशीघ्र अपने अपने क्षेत्र के भू माफियाओ की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । सूत्रों की माने तो इस सूची में बलिया सदर तहसील के नामचीन विद्यालयों के प्रबंधकों का भी नाम है । यह सूची लगभग 100 लोगो की है । इस सूची के प्रकाशित होते ही जनपद में हड़कम्प मच जाएगा ।