Breaking News

बलिया : ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के उपलक्ष्य में युवा समाजसेवी रानू पाठक ने कराया लगातार पांचवे साल विशाल भंडारा !!

बलिया :  ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के उपलक्ष्य में युवा समाजसेवी ने कराया लगातार पांचवे साल विशाल भंडारा !!

रिपोर्ट -विवेक जायसवाल

 बलिया 4 जून 2019 ।।

एंकर -आपको बताते चलें कि जेष्ठ माह के बड़े मंगल के दिन लगातार 5 सालों से बलिया में विशाल भंडारा का आयोजन युवा समाजसेवी रानू पाठक द्वारा कराया गया ।

Vo1-  वही इस भंडारे में  हजारों की तादाद में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।

 Vo2- वही युवा  समाजसेवी रानू पाठक ने बताया कि हम लोग भंडारे का प्रसाद लोगों को खिलाकर भगवान से यही कामना करते हैं कि सभी लोग खुश और सुखी रहे ।

 बाइट- रानू पाठक (युवा समाजसेवी )!!