Breaking News

निषाद समुदाय ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के भाजपा सरकार के फैसले को सराहा , कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर, धिमर, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी तथा मछुआ जातियों को मिलेगा एससी का सर्टिफिकेट

निषाद समुदाय ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के भाजपा सरकार के फैसले को सराहा , कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर, धिमर, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी तथा मछुआ जातियों को मिलेगा एससी का सर्टिफिकेट
ए कुमार

गोरखपुर 28 जून 2019 ।।
प्रदेश में भाजपा सरकार के मुखिया और  मुख्य मंत्री योगी व गृहमंत्री अमित शाह  ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए
अतिपिछड़ी जातियां कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर, धिमर, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी तथा मछुआ को अनुसूचित जाति के रूप में परिभाषित कर पिछड़े वर्गों के बजाय अनुसूचित जाति का लाभ, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश 29/3/2017 के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी 153/2019/2580/26-3-219-3(15)/2007टी.सी.-1 24/06/2019 के शासनादेशानुसार अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने का सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश दिया है। भारत सरकार के राजपत्र सेंसस मैनुअल 1961 एवं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जातियां आदेश संशोधन अधिनियम 1976 एवं शासनादेश  234/2016/297 सी.एम./26-3-2016-3 (15)/2007 दिनांक 22.12.2016 के आलोक के आधार पर उपरोक्त सभी जातियों को मझवार एवं तुरैहा जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करना सम्भव हुआ है।





इसके लिए निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मछुआ समुदाय की तरफ़ से मा. सिद्धार्थ नाथ सिंह, मां. योगी आदित्यनाथ  को, मा. जे.पी. नड्डा  एवं मा. अमित शाह  को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।